Advertisement
25 October 2018

गिरावट के साथ बंद शेयर बाजार, सेंसेक्स 343.87 अंक लुढ़का, निफ्टी भी 10,124 के करीब

File Photo

दिनभर की गिरावट के साथ कारोबार करने के बाद गुरुवार को भारीतय शेयर बाजार गिरावट के साथ ही बंद भी हुआ। इससे पहले शुरुआती कारोबार में बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स ने 343.87 अंकों की गिरावट के साथ 33,690.09 पर कारोबार खत्म किया। वहीं, निफ्टी भी 99.85 अंकों की कमजोरी के 10,124.90 के स्तर पर बंद हुआ।

दोपहर में सेेंसेक्स ने 400.78 अंकों की गिरावट के साथ 33,633.18 के स्तर पर कारोबार किया। वहीं, निफ्टी भी 115.05 अंकों की गिरावट के साथ 10,109.70 अंकों की कमजोरी के साथ कारोबार किया।

इससे पहले शुरुआती कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों का सूचकांक सेंसेक्स में 255.36 अंक यानी 0.75% की गिरावट के साथ 33,778.60 पर कारोबार शुरू हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों का सूचकांक निफ्टी 89.70 अंक यानी 0.88% टूटकर 10,135.05 पर खुला।

Advertisement

बाजार में मची भगदड़ा का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 9:25 बजे सेंसेक्स के 31 में से 28 शेयर लाल निशान में ट्रेड रहे थे जबकि महज 3 शेयरों में खरीदारी हो रही थी। वहीं, निफ्टी पर 50 में से 48 शेयर टूट गए जबकि सिर्फ 2 शेयर मजबूत हुए।

जानें किन शेयरों में आई तेजी और किनमें गिरावट

गुरुवार की गिरावट में जिन शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट आई, उनमें भारती एयरटेल 3.63%, इंडसइंड बैंक 2.29%, इन्फोसिस 1.96%, यस बैंक 1.62%, वेदांता 156%, रिलायंस 1.29%, हिंदुस्तान यूनिलीवर 1.26%, लार्सन ऐंड टुब्रो 1.22%, टाटा मोटर्स 1.13% तक टूट गए।

वहीं, निफ्टी पर टॉप 5 गिरावट वाले शेयरों में इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनैंस 3.61%, भारती एयरटेल 3.40%, यस बैंक 1.74%, इंडसइंड बैंक 1.72% और हिंडाल्को 1.61% तक कमजोर हो गए।

9:32 बजे सेंसेक्स और निफ्टी पर टूटनेवाले शेयरों की संख्या में कमी आई। इस दौरान सेंसेक्स पर मजबूत होने वाले शेयरों में विप्रो 1.07%, एनटीपीसी 0.67% और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 0.39% तक मजबूत हो गए। वहीं, निफ्टी पर विप्रो के शेयर 1.23%, एनटीपीसी के 0.98%, आईओसी 0.62%, हिंदुस्ता पेट्रोलियम 0.49% और टीसीएस 0.48% तक चढ़ गए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Sensex, plummets, 344 points, global meltdown, F&O expiry
OUTLOOK 25 October, 2018
Advertisement