Advertisement
03 October 2018

शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 550 अंक गिरकर बंद, निफ्टी भी 150 अंक लुढ़का

File Photo

दिनभर के कारोबार के बाद बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखी गई। सेंसेक्स 550 अंक गिरकर 35,975 पर, निफ्टी 150 अंक लुढ़ककर 10,858 पर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में आज सेंसेक्स 550.51 अंक यानी 1.51 फीसदी गिरकर 35,975.63 पर और निफ्टी 150.05 अंक यानी 1.36 फीसदी गिरकर 10,858.25 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स आज लगभग 550 अंकों तक लुढ़क गया और निफ्टी 10900 के नीचे फिसल गया। 

इससे पहले आज दिन की शुरुआत में सेंसेक्स करीब 200 अंक नीचे गिरकर 36,400 के स्तर पर पहुंच गया था। वहीं, निफ्टी 61 अंकों की गिरावट के साथ 10,950 के नीचे आ गया था।

Advertisement

रुपये में गिरावट और तेल की बढ़ती कीमतों का असर

डॉलर के मुकाबले रुपये में निरंतर कमजोरी और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों के चार साल के उच्चतम स्तर पर टिके रहने से शेयर बाजार पर दबाव दिख रहा है।

बुधवार को कच्चे तेल की कीमत फिर बढ़ने की वजह से ऑइल मार्केटिंग कंपनियां घाटे में दिखी। दिन की शुरुआत में यस बैंक, सनफार्मा, ओनजीसी, एचडीएफसी हरे निशान पर खुले थे। वहीं, आईटीसी, टीसीएस, रिलायंस, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, हीरो मोटर, भारती एयरटेल, मारुती, एशियन पेंट्स, आईसीआईसीआई बैंक आदि घाटे में थे।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी गिरावट

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.5 फीसदी की कमजोरी आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी लुढ़का है।

मिडकैप शेयरों में एमआरपीएल, मैक्स फाइनेंशियल, एंडुरेंस टेक और कंसाई नेरोलैक 4.5-1.5 फीसदी तक टूटे हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में इमामी, बैंक ऑफ इंडिया, नाल्को, एनबीसीसी और जेएसडब्ल्यू एनर्जी 2.8-1.8 फीसदी तक बढ़े हैं।

स्मॉलकैप शेयरों में आशापुरा इंटीमेंट, जे कुमार, डीएफएम फूड्स, गरवारे टेक और आरएसडब्ल्यूएम 10-5.7 फीसदी तक गिरे हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में आईएलएंडएफएस ट्रांसपोर्ट, इंफीबीम एवेन्यु, क्यूपिड, हिंदुस्तान मीडिया और ओम मेटल्स 20-7.7 फीसदी तक मजबूत हुए हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Sensex plunges, 550.51 points, end at 35, 975.63, Nifty slips, 150.05 points, 10858.25
OUTLOOK 03 October, 2018
Advertisement