Advertisement
25 February 2019

342 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी 10,850 के पार

File Photo

कारोबारी सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। दिनभर बढ़त बरकरार रखते हुए शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद भी हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का बीएसई 342 अंक बढ़कर 36213 अंकों पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 88 अंक बढ़कर 10,880 अंक पर बंद होने में कामयाब रहा। सेंसेक्स ने लंबे समय बाद 36 हजार अंकों का स्तर पार किया है।

 

इससे पहले बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला सूचकांक करीब 140.29 अंकों की तेजी के साथ 36,011.77 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 32.50 अंकों की उछाल के साथ 10,818 के स्तर पर कारोबार किया। हालांकि थोड़ी देर बाद सेंसेक्स 73.21 (0.20%) अंकों की उछाल के साथ 35,944.69 के स्तर पर कारोबार किया। वहीं, निफ्टी 9.05 (0.084%) अंकों की मजबूती के साथ 10,800.70 के स्तर पर कारोबार करते देखा गया।

Advertisement

इन शेयरों में दिखी तेजी

सेंसेक्स में टाटा स्टील, स्वान एनर्जी, हुडको, सुंदरम-क्लेटन लिमिटेड, क्वालिटी इंडिया में तेजी का माहौल है। निफ्टी में जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में तेजी का माहौल है।

इन शेयरों में दिखी गिरावट

सेंसेक्स में सूजलॉन, आरकॉम, अडानी पोर्ट्स, केएससीएल, मोतीलाल ओसवाल में मंदी का माहौल है। निफ्टी में अडानी पोर्ट्स, बीपीसीएल, भारती इंफ्राटेल, एनटीपीसी, पावर ग्रिड के शेयरों में मंदी का माहौल दिख रहा है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर में तेजी का माहौल

सेंसेक्स में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर में तेजी का माहौल बना हुआ है। टेलीकॉम, पीएसयू, पावर, ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में मंदी का माहौल है। अन्य सभी सेक्टर तेजी के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी में पीएसयू बैंकों को छोड़कर अन्य सभी सेक्टरों के शेयर तेजी के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहा हैं। निफ्टी-50 में मिडकैप और स्मॉलकैप सेगमेंट में तेजी का माहौल बना हुआ है।

शुक्रवार को ऐसा था कारोबार

 

शुक्रवार को सेंसेक्स 26.87 अंक या 0.07 प्रतिशत के नुकसान के साथ 35,871.48 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 1.80 अंक या 0.01 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 10,791.65 अंक पर बंद हुआ।

डॉलर के मुकाबले में रुपये में दिखी तेजी

आज रुपये की शुरुआत भी मजबूती के साथ हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 12 पैसे की बढ़त के साथ 71.02 के स्तर पर खुला है। पिछले कारोबारी दिन भी रुपये में मजबूती देखने को मिली थी। शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे की बढ़त के साथ 71.14 के स्तर पर बंद हुआ था।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Sensex rallies, 341.90 points, end at 36213.38, Nifty up, 88.45 points, 10880.10
OUTLOOK 25 February, 2019
Advertisement