Advertisement
03 June 2019

रिकॉर्ड स्तर पर शेयर बाजार, सेंसेक्स 40 हजार के पार तो निफ्टी 12,000 के पार हुआ बंद

File Photo

कारोबारी सप्ताह के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार में कारोबार के अंत में जोरदार तेजी देखी गई। बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 553.42 अंकों की बढ़त के साथ 40,267.62 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई के 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी की क्लोजिंग 165.75 अंकों की उछाल के साथ 12,088.55 पर हुई। सेंसेक्स पहली बार 40 हजार के पार तो निफ्टी भी पहली बार 12 हजार के पार बंद हुआ है। इससे पहले शेयर बाजार ने 31 मई को और 23 मई को रेकॉर्ड 40 हजार का आंकड़ा पार करते हुए कारोबरा की शुरुआत की थी।  

सोमवार को शुरुआती कारोबार में भी शेयर बाजार तेजी के साथ खुला था। सेंसेक्स 91 अंकों की तेजी के साथ 39,806.86 खुला। वहीं, निफ्टी 31 अंकों के उछाल के साथ 11,953.75 पर खुला। शुरुआती कारोबार में बीएसई पर 21 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर तो 9 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे। जबकि, एनएसई पर 29 कंपनियों के शेयरों में लिवाली तो 21 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली हो रही थी। सुबह 9.39 बजे बीएसई 166.99 अंकों (0.42%) की तेजी के साथ 39,881.19 पर कारोबार कर रहा था। जबकि, एनएसई 41.00 अंकों (0.34%) के उछाल के साथ 11,963.80 पर कारोबार कर रहा था।

 

Advertisement

बता दें कि शुक्रवार को सेंसेक्स काफी उतार-चढ़ाव के बाद 118 अंक की गिरावट के साथ 39 हजार 714 अंक पर बंद हुआ। हालांकि, साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स में 280 अंक तक की तेजी आई।

इन शेयरों में तेजी

बीएसई पर हीरो मोटोकॉर्प के शेयर में सर्वाधिक 3.49 फीसदी, एशियन पेंट में 2.48 फीसदी, बजाज ऑटो में 1.93 फीसदी, हिंदुस्तान लीवर में 1.49 फीसदी और भारती एयरटेल के शेयर में 1.18 फीसदी की तेजी देखी गई। वहीं, एनएसई पर भी हीरो मोटोकॉर्प के शेयर में सर्वाधिक 2.87 फीसदी, एशियन पेंट में 2.58 फीसदी, जी लिमिटेड में 2.18 फीसदी, ब्रिटानिया में 1.77 फीसदी और आईओसी के शेयर में 1.54 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।

इन शेयरों में गिरावट

बीएसई पर ओएनजीसी के शेयर में सर्वाधिक 1.95 फीसदी, यस बैंक में 0.98 फीसदी, टाटा मोटर्स डीवीआर में 0.66 फीसदी, एसबीआई में 0.57 फीसदी और टाटा मोटर्स के शेयर में 0.49 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। एनएसई पर ओएनजीसी के शेयर में 1.28 फीसदी, टाटा मोटर्स में 1.13 फीसदी, इंडिया बुल हाउजिंग फाइनैंस, टेक महिंद्रा में 1.07 फीसदी और अडाणी पोर्ट्स के शेयर में 0.73 फीसदी की गिरावट देखी गई।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Sensex, rallies, 553.42 points, end at record high, 40267.62, Nifty spurts, 165.75 points, 12088.55
OUTLOOK 03 June, 2019
Advertisement