बढ़त के साथ बंद शेयर बाजर, सेंसेक्स की 307 अंक की छलांग, फिर 36,000 अंक के पार
दिनभर के कारोबार के बाद भारतीय शेयर बाजार उछाल के साथ बंद हुआ। 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 307.14 अंकों (0.85%) की बढ़त के साथ 36,270.07 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 82.90 अंकों (0.77%) की बढ़त के साथ 10,888.35 के स्तर पर बंद हुआ।
इससे पहले बॉम्बे स्टॉक एक्चेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 280.86 अंकों (0.78%) की बढ़त के साथ 36,243.79 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 68.65 अंकों (0.64%) की तेजी के साथ 10,874.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
शेयरों में भी मजबूती
शुरुआती कारोबार में मेटल और फार्मा शेयरों में अच्छी तेजी देखी गई। बढ़त वाले शेयर में पावरग्रिड, वेदांता, एनटीपीसी, अदानी पोर्ट, टाटा स्टील के अलावा यस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं। शेयरों के साथ ही आज मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 14545.31 के स्तर पर नजर आ रहा है।
71.79 पर खुला रुपया
डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत भी बढ़त के साथ हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत सोमवार को बढ़त के साथ हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे की मजबूती के साथ 71.79 के स्तर पर खुला है।
पिछले सप्ताह ऐसा रहा कारोबार
इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 35 अंक बढ़त के साथ 35,963 पर और निफ्टी 14 की तेजी के साथ 10, 805 पर बंद हुआ। वहीं, गुरुवार को सेंसेक्स 150.57 अंकों की बढ़त के साथ 35,929.64 पर और निफ्टी 53.95 अंकों की तेजी के साथ 10,791.55 पर बंद हुआ। अगर बुधवार की बात करें तो प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 629 अंक की मजबूती के साथ 35779 के स्तर पर बंद हुआ तो निफ्टी 188 अंक उछलकर 10737 के स्तर पर रहा।
जबकि मंगलवार को सेंसेक्स 190 अंकों की बढ़त के साथ 35,150 के स्तर पर बंद हुआ तो निफ्टी करीब 61 अंक बढ़कर 10,550 के स्तर पर आ गया।