Advertisement
24 January 2019

बढ़त के साथ बंद शेयर बाजार, सेंसेक्स 86.63 अंक मजबूत, निफ्टी 10,849 के करीब

File Photo

दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 86.63 अंक की बढ़त के साथ 36,195.10 स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी ने 18.30 अंक चढ़कर 10,849.80 स्तर पर कारोबार बंद किया। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 38.08 अंक (0.11%) तेज होकर 36,146.55 खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 12.55 अंक (0.12%) की तेजी से 10,844.05 पर खुला था।

हालांकि थोड़ी ही देर बाद सेंसेक्स 113.61 अंकों (0.31%) की उछाल के साथ 36,222.08 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी 22.25 अंकों (0.21%) की मजबूती के साथ 10,853.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। 9:24 बजे सेंसेक्स के 13 शेयरों में लिवाली हो रही थी जबकि 18 शेयरों में बिकवाली का माहौल था। वहीं, निफ्टी पर 26 शेयर मजबूत हो गए थे और 23 शेयरों में कमजोरी देखी गई जबकि शेष एक शेयर में कारोबार नहीं हो रहा था।

दिग्गज शेयरों की सुस्ती के बीच आज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में हल्की खरीदारी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.10 फीसदी की बढ़त के साथ 14895 के स्तर के ऊपर दिख रहा है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 14325 के स्तर के आसपास दिख रहा है। ऑयल एंड गैस शेयरों में आज सुस्ती दिख रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.08 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।

Advertisement

बैंकिंग शेयरों में भी कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.23 फीसदी की कमजोरी के साथ 27,190 के आसपास कारोबार कर रहा है। आज के कारोबार में पीएसयू बैंको में शुरुआती कमजोरी के बाद खरीदारी लौटती दिख रही है। वही, प्राइवेट बैंक में बिकवाली का दबाव है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.30 फीसदी की बढ़ोतरी दिखा रहा है। जबकि प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 0.25 फीसदी की कमजोरी दिख रही है।

आज के कारोबार में एफएमसीजी, फार्मा, पीएसयू बैंक और रियल्टी शेयरों मे खरीदारी से बाजार को सपोर्ट मिल रहा है। निफ्टी के फार्मा इंडेक्स में 0.37 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 0.73 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिल रही है।

हालांकि कारोबार के इस दौरान ऑटो, आईटी और मेटल शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है। निफ्टी का आईटी इंडेक्स 0.48 फीसदी, मेटल इंडेक्स 0.67 फीसदी और ऑटो इंडेक्स 0.40 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Sensex recovers, 86.63 points, end at 36195.10, Nifty up 18.30 points, 10849.80
OUTLOOK 24 January, 2019
Advertisement