Advertisement
18 May 2021

कोविड के घटते आंकड़ों से सेंसेक्स को बूस्ट, 700 अंकों की तेजी

प्रतीकात्मक तस्वीर

कोविड-19 के नये मामलों में कमी से घरेलू शेयर बाजारों आज लगातार दूसरे दिन अच्छी तेजी देखी गई और शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 700 अंक से अधिक उछल गया।

पिछले कारोबारी दिवस पर करीब 850 अंक की मजबूती के साथ 49,580.73 अंक पर बंद होने वाला सेंसेक्स 406 अंक चढ़कर 49,986.68 अंक पर खुला। मजबूत निवेश धारणा के दम पर 700 अंक से अधिक की बढ़त बनाता हुआ 50,295.08 अंक तक उछल गया।

कोविड-19 के नये मामले लगातार दूसरे दिन तीन लाख से कम रहे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आज सुबह आठ बजे तक के आंकड़े के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 2,63,533 नये मामलों की पुष्टि हुई है। मामले घटने से निवेशकों में अर्थव्यवस्था के प्रति विश्वास जगा है।

Advertisement

निफ्टी भी करीब 144 अंक की बढ़त के साथ 15,067.20 अंक पर खुला और 15,134.70 अंक तक पहुंच गया। पिछले सत्र में यह 14,923.15 अंक पर बंद हुआ था।

बाजार में आज चौतरफा लिवाली रही। दूसरे एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों से भी निवेश धारणा मजबूत हुई।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कोरोना रिकवरी, शेयर बाजार, सेंसेक्स में उछाल, सेंसेक्स, अर्थव्यवस्था, एशियाई बाजार, Corona recovery, stock market, boom in sensex, sensex, economy, asian market
OUTLOOK 18 May, 2021
Advertisement