Advertisement
13 December 2018

तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 245 अंक उछला, निफ्टी 10,810 के पार

File Photo

कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। शुरुआती कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 245.81 अंकों की तेजी के साथ 36,024.88 पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित सूचकांक निफ्टी 73.15 अंकों के उछाल के साथ 10,810.75 पर खुला।

फिलहाल, सेंसेक्स 142.93 अंकों (0.40%) की बढ़ोतरी के साथ 35,922.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी 49.05 अंकों (0.46%) की उछाल के साथ 10,788.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

शुरुआती कारोबार में बीएसई पर 26 कंपनियों में लिवाली, तो पांच कंपनियों में बिकवाली देखी गई। वहीं, एनएसई पर 41 कंपनियां हरे निशान पर, तो नौ कंपनियां लाल निशान पर कारोबार कर रहीं।

Advertisement

इस सप्‍ताह ऐसी रही चाल

इससे पहले बुधवार को प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 629 अंक की मजबूती के साथ 35779 के स्तर पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी 188 अंक उछलकर 10737 के स्‍तर पर रहा। जबकि मंगलवार को सेंसेक्‍स 190 अंकों की बढ़त के साथ 35,150 के स्‍तर पर बंद हुआ तो निफ्टी करीब 61 अंक बढ़कर 10,550 के स्‍तर पर आ गया।

हालांकि सोमवार को सेंसेक्‍स 713.53 अंक यानी 2 फीसदी टूटकर 34,959.72 के स्‍तर पर बंद हुआ था जबकि निफ्टी 205.25 अंक यानी 1.92 फीसदी टूटकर क्रमशः 10,488.45 के स्‍तर पर रहा।

रुपये का ये रहा हाल

रुपये में भी मजबूती के साथ कारोबार शुरु हुआ है। डॉलर के मुकाबले रुपया 30 पैसे बढ़कर 71.71 के स्तर पर खुला। वहीं, रुपये में बुधवार को कमजोरी देखने को मिली थी। डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे टूटकर 72.01 के स्तर पर बंद हुआ था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Sensex, rises over 219 pts, Nifty, reclaims 10800 mark
OUTLOOK 13 December, 2018
Advertisement