Advertisement
25 August 2015

संभलने के बाद सेंसेक्‍स 425 अंक लुढ़का, उतार-चढ़ाव जारी

कल चीन के डर से भारतीय शेयर बाजार में आई रिकॉर्ड गिरावट के बाद आज बाजार थोड़ा संभला है, लेकिन बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। आज सुबह सेंसेक्‍स और निफ्टी करीब 1.25 फीसदी की मजबूती के साथ खुले। सेंसेक्‍स में करीब 330 अंकों का उछाल आया है और यह 26000 के स्‍तर के ऊपर खुला। लेकिन यह शुुरुआती बढ़त ज्‍यादा देर टिक नहीं पाई और सेंसेक्‍स जल्‍द ही 73 अंक लुढ़क कर 25668 पर आ गया। इसी तरह नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी करीब 91 अंकों के सुधार के साथ 7900 के ऊपर खुला लेकिन बाद में यह भी 21 अंकों की गिरावट के बाद 7787 पर आ गया है। शेयर बाजार की हालिया गिरावट को निवेशक खरीद के मौके के तौर पर भी देख रहे हैं, लेकिन भारी उतार-चढ़ाव के 

चीन की अर्थव्‍यवस्‍था को लेकर चितिंत दुनिया भर के शेयर बाजारो में सोमवार को आई तगड़ी गिरावट के बाद आज बाकी एशियाई बाजार भी संभले हैं। उधर, रुपये की गिरावट पर भी आज ब्रेक लगा है। कल डॉलर के मुकाबले रुपया 82 पैसे की कमजोरी के साथ रुपया 66.64 तक गिर गया था। आज सुबह रुपया डॉलर के मुकाबले 66.55 के स्‍तर पर खुला। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: शेयर बाजार, सेंसेक्‍स, रुपया, निफ्टी, स्‍टॉक एक्‍सचेंज, चीन, भारत, अर्थव्‍यवस्‍था
OUTLOOK 25 August, 2015
Advertisement