Advertisement
25 November 2019

टेलीकॉम, मेटल, ऑटो शेयरों में तेजी से सेंसेक्स 530 अंक उछला, निफ्टी 12,050 के पार

बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 530 अंक उछलकर 40,889.23 की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी भी कारोबार के दौरान 159.35 अंक बढ़कर 12,073.75 पर पहुंच गया। निफ्टी नई ऊंचाई छूने से थोड़ा पीछे रह गया। टेलीकॉम, मेटल और ऑटो शेयरों में तेजी आने के कारण सूचकांकों में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई।

सेंसेक्स कारोबारी सत्र के दौरान 40,931.71 का उच्च स्तर छू गया। हालांकि बाद में 529.82 अंकों की तेजी के साथ 40,889.23 के स्तर पर बंद हुआ।

अमेरिका-चीन में समझौते की उम्मीद से बाजार सुधरे

Advertisement

कारोबारियों के अनुसार दुनिया भर के शेयरों में तेजी आने के कारण भारतीय बाजारों में भी मजबूती दर्ज की गई। अमेरिका और चीन के बीच कारोबारी समझौते पर इस साल के अंत तक हस्ताक्षर होने की संभावना को देखते हुए देश-विदेश के बाजारों में उत्साह दिखाई दिया। शंघाई, हांग कांग, सियॉल और टोक्यो के शेयर बाजारों में 1.5 फीसदी तक की तेजी रही। यूरोप के भी बाजार तेजी के रुख के साथ खुले।

इन शेयरों में दिखी उथल-पुथल

सेंसेक्स पैक में भारती एयरटेल टॉप गेनर रही। इसके शेयर में 7.20 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। इसके अलावा टाटा स्टील में 4.99 फीसदी, इंडसइंड बैंक में 3.49 फीसदी, एक्सिस बैंक में 3.26 फीसदी और एचडीएफसी में 2.57 फीसदी की तेजी रही। दूसरी ओर ओएनजीसी 2.17 फीसदी और यस बैंक 1.70 फीसदी गिर गया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Sensex, Nifty, stock market
OUTLOOK 25 November, 2019
Advertisement