Advertisement
26 October 2018

340.78 अंक गिरकर बंद हुआ शेयर बाजार, निफ्टी भी 10,030 के करीब

File Photo

दिनभर के कारोबार के बाद शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार ने बड़ी गिरावट के साथ कारोबार बंद किया। बाजार में गिरावट का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को बाजार ने गिरावट के साथ की थी कारोबार की शुरुआत। सेंसेक्स ने 340.78 अंकों की गिरावट के साथ 33,349.31 के स्तर पर कारोबार खत्म किया। वहीं, निफ्टी ने भी 94.90 अंकों की कमजोरी के साथ 10,030.00 के स्तर कारोबार बंद किया। 

इससे पहले शुरुआती कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों का सूचकांक सेंसेक्स 297 अंक गिरकर 33,392.69 और निफ्टी 101.45  अंक नीचे आकर 10,023.45 पर था।  इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स 344 अंक टूटकर 33,690 पर और निफ्टी 99 अंक टूटकर 10,124 पर बंद हुआ था।

दिन शुरुआत में ऐसा रहा शेयरों का हाल

Advertisement

दिन की शुरुआत में टाटा मोटर्स, एसबीआई, अडानी, सनफार्मा हरे निशान से ऊपर थे। वहीं एचडीएफसी बैंक, हीरो मोटरक्रॉप, एक्सिस बैंक, विप्रो, एलऐंडटी, रिलायंस, आईटीसी, टाटा स्टील, बजाज ऑटो, कोल इंडिया, मारुति, कोटक बैंक, भारती एयरटेल, एशियन पेंट, एनटीपीसी, यस बैंक सबस लाल निशान के अंदर खुले थे।

किन शेयरों में आई कितनी गिरावट

 

गिरावट में जिन शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट आई, उनमें भारती एयरटेल 3.63%, इंडसइंड बैंक 2.29%, इन्फोसिस 1.96%, यस बैंक 1.62%, वेदांता 156%, रिलायंस 1.29%, हिंदुस्तान यूनिलीवर 1.26%, लार्सन ऐंड टुब्रो 1.22%, टाटा मोटर्स 1.13% तक टूट गए। वहीं, निफ्टी पर टॉप 5 गिरावट वाले शेयरों में इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनैंस 3.61%, भारती एयरटेल 3.40%, यस बैंक 1.74%, इंडसइंड बैंक 1.72% और हिंडाल्को 1.61% तक कमजोर हो गए।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Sensex, skids, 340.78 points, end, 33349.31, Nifty down, 94.90 pts, 10030
OUTLOOK 26 October, 2018
Advertisement