Advertisement
29 June 2020

सेंसेक्स 210 अंक फिसलकर 35,000 से नीचे बंद हुआ, 10,312 पर निफ्टी

विदेशी बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से सोमवार को घरेलू बाजार में बिकवाली का दबाव बना रहा। सेंसेक्स पिछले सत्र से 209.75 अंकों यानी 0.60 फीसदी फिसलकर 34,961.52 पर बंद हुआ। निफ्टी भी पिछले सत्र से 70.60 अंकों यानी 0.68 फीसदी की कमजोरी के साथ 10,312.40 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 244.32 अंक फिसलकर 34,926.95 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 34,662.06 तक लुढ़का जबकि ऊपरी स्तर 35,032.36 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी बीते सत्र के मुकाबले 71.05 अंकों की कमजोरी के साथ 10,311.95 पर खुला और कारोबार के दौरान 10,223.60 तक लुढ़का जबकि निफ्टी का ऊपरी स्तर 10,337.95 रहा। बीएसई मिडकैप सूचकांक 184.72 अंकों यानी 1.39 फीसदी की गिरावट के साथ 13,073 पर बंद हुआ जबकि स्मॉलकैप सूचकांक पिछले सत्र से 155.84 अंकों यानी 1.23 फीसदी की गिरावट के साथ 12,474.44 पर बंद हुआ।

Advertisement

इन शेयरों में रही ज्यादा तेजी, मंदी

बीएसई के 30 शेयरों में से नौ शेयरों में तेजी रही जबकि 21 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। सबसे अधिक तेजी वाले पांच शेयरों में एचडीएफसी बैंक (1.97 फीसदी), युनीलीवर (1.30 फीसदी), कोटक बैंक (1.27 फीसदी), भारती एयरटेल (1.24 फीसदी) और आईटीसी (1.08 फीसदी) शामिल रहे। सेंसेक्स के सबसे अधिक गिरावट वाले पांच शेयरों में एक्सिस बैंक (4.78 फीसदी), टेक महिंद्रा (3.47 फीसदी), एसबीआईएन (2.87 फीसदी), एलएंडटी (2.65 फीसदी) और इंडसइंड बैंक (2.50 फीसदी) शामिल रहे।

एजेंसी इनपुट

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Sensex, slipped, 210 points, close below, 35000, Nifty, at 10312
OUTLOOK 29 June, 2020
Advertisement