गिरावट के साथ बंद शेयर बाजार, सेंसेक्स 174 अंक लुढ़का, निफ्टी 10,301 के करीब
दिनभर के कारोबार के बाद भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। शुरुआती कारोबार में बढ़त देखने के बाद सेंसेक्स ने 174.91 अंकों की गिरावट के साथ 34,299.47 के स्तर पर कारोबार खत्म किया। वहीं, निफ्टी में भी गिरावट देखी गई। 47.00 अंकों की गिरावट के साथ निफ्टी ने 10,301.05 के स्तर कारोबार खत्म किया।
इससे पहले आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 150 अंको की बढ़त के साथ 34,485.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी भी 97.39 अंकों की मजबूती के साथ 10,344.05 के स्तर पर बना हुआ है।
इस कारोबारी हफ्ते की शुरुआत शेयर बाजार ने गिरावट के साथ की थी। सोमवार को सेंसेक्स 150 अंकों की गिरावट के साथ खुला था। निफ्टी भी 10400 के करीब पहुंच गया था।
इन शेयरों में भी दिखी गिरावट और तेजी
कारोबार में टाटा मोटर्स 6 फीसदी गिरावट के साथ अपने 7 साल के निचले स्तर पर आ गया। यस बैंक के शेयर में करीब 8 फीसदी तक तेजी रही है। वहीं, एचपीसीएल (HPCL) में 8.5 फीसदी तक तेजी रही है। वेदांता आज भी 10 फीसदी से ज्यादा कमजोर हुआ है। निफ्टी पर आईटी, ऑटो, एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स में कमजोरी दिख रही है। बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में खरीददारी है।