गिरावट के साथ बंद शेयर बाजार, सेंसेक्स 64 अंक फिसला, निफ्टी 10,652 के करीब
शेयर बाजार में पिछले दो कारोबारी सत्र से गिरावट का दौर आज भी लगातार तीसरे दिन जारी रहा। मंगलवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 64.20 अंक या 0.18 प्रतिशत फिसलकर 35,592.50 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 9.35 अंक या 0.09 प्रतिशत टूटकर 10,652.20 के स्तर पर बंद हुआ था।
बता दें कि सोमवार को सेंसेक्स 368.84 अंक या 1.02 प्रतिशत फिसलकर 35,656.70 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 119 अंक या 1.10 प्रतिशत टूटकर 10,661.55 के स्तर पर बंद हुआ था।
इससे पहले शुरुआती कारोबार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स ने 108.83 (0.31%) अंकों की गिरावट के साथ 35,547.87 के स्तर पर कारोबार शुरू किया। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी भी 33.45 (0.31%) अंकों की कमजोरी के साथ 10,628.10 के स्तर पर कारोबार किया।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में फाइनेंस सेक्टर में बिकवाली के कारण सुबह का कारोबारी सत्र निराशाजनक रहा और यह 10655 पर कारोबार कर रहा है। 50 शेयरों के संवेदी सूचकांक निफ्टी में 27 शेयर हरे और 22 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। 9.32 बजे निफ्टी 6 अंकों की गिरावट के साथ 10,655 पर कारोबार कर रहा है।
इन शेयरों में दिखी तेजी
बीएसई में PERSISTENT सिस्ट्स लिमिटेड, अडानी पावर, नेटवर्क-18, अडानी पोर्ट्स और लिंडे इंडिया, जबकि एनएसई में जी एंटरटेनमेंट, भारती इंफ्राटेल, टीसीएस, कोल इंडिया और एलएंडटी टॉप गेनर रहे।
इनमें दिखी गिरावट
बीएसई में HEG, ग्रेफाइट, वक्रांगी, आईएलएंडएफएस ट्रांसपोर्ट और अवंती जबकि एनएसई में अडानी पोर्ट्स, इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस, बजाज फाइनेंस, यस बैंक और बजाज फिनसर्व टॉप लूजर रहे।
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले चीनी युआन में मजबूती
चीन की मुद्रा युआन में मंगलवार को डॉलर के मुकाबले मजबूती रही। चीनी विदेशी मुद्रा विनिमय व्यापार प्रणाली में युआन 116 आधार अंकों की बढ़त के साथ डॉलर के मुकाबले 6.7356 पर रहा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के हाजिर विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में युआन को प्रत्येक कारोबारी दिन केंद्रीय समता मूल्य से अधिकतम दो फीसदी कमजोर होने या मजबूत होने दिया जा सकता है।
डॉलर के मुकाबले युआन का केंद्रीय समता मूल्य प्रत्येक कारोबारी दिन अंतरबैंक बाजार खुलने से पहले बाजार के विविध घटकों द्वारा पेश मूल्य के भारित औसत के बराबर होता है