रेपो रेट बढ़ने से शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स 84अंक फिसला, निफ्टी 11,350 के नीचे
रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने अपनी पॉलिसी रेट्स में 0.25 फीसदी का इजाफा कर दिया है। रेपो रेट में वृद्धि का सीधा असर शेयर मार्केट में देखने को मिला। आरबीआई के ताजा ऐलान के बाद शेयर बाजार में गिरावट बढ़ गई। सेंसेक्स 80 अंकों तक टूट गया। जबकि निफ्टी 11,350 के नीचे चला गया।
सेंसेक्स 84 अंक टूटकर 37521 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 10 अंक गिरकर 11346 पर बंद हुआ।
आरबीआई के इस फैसले से पहले शेयर बाजार में उछाल जारी था। इस कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन यानी बुधवार को भी बाजार ने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचकर कारोबार की शुरुआत की।
सेंसेक्स ने 37.29 अंकों की वृद्धि के साथ 37,643.87 के स्तर पर कारोबार शुरू किया है। वहीं, निफ्टी की बात करें तो इसने 27.40 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 11,383.90 के स्तर पर कारोबार शुरू किया।
बाजार में तेजी का सिलसिला मंगलवार को भी जारी था और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 112.18 अंक की बढ़त के साथ 37,606.58 के साथ नई ऊंचाई पर बंद हुआ था। रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचयूएल, इन्फोसिस और हीरो मोटो कार्प में बाद में की गयी लिवाली से बाजार में तेजी आयी थी।