रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला था शेयर बाजार, 400 अंकों की गिरावट के साथ हुआ बंद
दिनभर के कारोबार के बाद सोमवार को एक समय सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच जाने के बाद सेंसेक्स 416 अंक नीचे आ गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक ‘सेंसेक्स’ कारोबार के दौरान 42,273.87 अंक के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था। हालांकि, बाद में इसने तेजी खो दी और 416.46 अंक यानी 0.99 प्रतिशत गिरकर 41,528.91 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 127.80 अंक यानी 1.03 प्रतिशत गिरकर 12,224.55 अंक पर बंद हुआ। एक समय यह 12,430.50 अंक के अब तक के शीर्ष स्तर पर था।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंकों की बढ़ते के साथ 42,273.87 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था। वहीं, निफ्टी में 78.15 प्वाइंट की तेजी आई। इसने 12,430.50 का सबसे उच्च स्तर को छुआ। थोड़ी ही देर बाद सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ कारोबार किया। बीसएसी का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 175.15 (0.42%) अंकों की गिरावट के साथ 41,770.22 के स्तर पर कारोबार करते देखा गया। वहीं, एनएससी का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 56.95 (0.46%) अंकों की गिरावट के साथ 12,295.40 के स्तर पर कारोबार किया। बता दें कि इससे पहले पिछले हफ्ते भी तेजी का रुझान था। सेंसेक्स और निफ्टी लगातार दूसरे सप्ताह तेजी के साथ बंद हुए थे।
जानें कैसा रहा शेयरों का हाल
सेंसेक्स के 30 में से 19 और निफ्टी के 50 में से 29 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई। पावर ग्रिड के शेयर में 6% उछाल आया। एचडीएफसी में 1.1% और एचसीएल टेक में 1% तेजी आई। एशियन पेंट्स 0.9% और इन्फोसिस 0.8% चढ़ा। दूसरी ओर भारती एयरटेल के शेयर में 0.9% गिरावट आ गई। कोटक बैंक 0.6% और टीसीएस 0.5% नीचे आ गया। हीरो मोटोकॉर्प में 0.6% और रिलायंस इंड्स्ट्रीज में 0.3% नुकसान देखा गया।
रुपये में कमजोरी
रुपये की शुरुआत आज कमजोरी के साथ हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 2 पैसे की कमजोरी के साथ 71.10 के स्तर पर खुला। वहीं, पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 71.08 के स्तर पर बंद हुआ था।
पिछले कारोबारी दिन मामूली गिरावट पर खुला था सेंसेक्स
पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार मामूली गिरावट पर खुला था। सेंसेक्स 56.18 अंक यानी 0.13 फीसदी की गिरावट के बाद 41,876.38 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 25.65 अंक यानी 0.21 फीसदी की गिरावट के बाद 12,329.85 के स्तर पर खुला था।
शुक्रवार को 41,945.37 के स्तर पर बंद हुआ था सेंसेक्स
शुक्रवार को दिनभर के कारोबार के बाद शेयर बाजार सपाट स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 12.81 अंक यानी 0.03 फीसदी की बढ़त के बाद 41,945.37 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 3.15 अंक यानी 0.03 फीसदी की गिरावट के बाद 12,352.35 के स्तर पर बंद हुआ था।