दिल्ली चुनाव नतीजों के बीच मजबूती के साथ बंद शेयर बाजार, 41 हजार के पार पहुंचा सेंसेक्स
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के मद्देनजर भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ। इससे पहले शुरुआती कारोबार में भी बाजार में रौनक देखने को मिल रही है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 236.52 (0.58%) अंकों की उछाल के साथ 41,216.14 के स्तर पर कारोबार बंद किया। वहीं, निफ्टी ने 76.40 (0.64%) अंकों की उछाल के साथ 12,107.90 के स्तर पर बंद हुआ।
सप्ताह के दूसरे दिन यानी मंगलवार को शुरुआती घंटे में सेंसेक्स 400 अंक से अधिक तेजी के साथ 41 हजार 385.23 अंक के पार पहुंच गया था। इसी तरह निफ्टी ने 123.10 अंकों की तेजी देखी और यह 12 हजार 154.60 अंक के पार कारोबार करता देखा। थोड़ी ही देर बाद बीएससी का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 372.41 (0.91%) अंकों की उछाल के साथ 41,352.03 के स्तर पर कारोबार करते देखा गया। वहीं, एनएससी का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 116.55 (0.97%) अंकों की उछाल के साथ 12,148.05 के स्तर पर कारोबार करते दिखा।
नतीजों से पहले रुझान की बात करें तो इसमें बीजेपी को एक बार फिर हार मिल रही है लेकिन बीते विधानसभा चुनाव के मुकाबले काफी मजबूत स्थिति में है। बता दें कि आम आदमी पार्टी की दोबारा सरकार में वापसी हो रही है।
ऐसा रहा शेयरों का हाल
शेयरों की बात करें, तो आज आईटीसी, टाटा मोट्र्स, जा लिमिटेड, गेल, टाटा स्टील, इंफ्राटेल, एम एंड एम, इंडसइंड बैंत, एसबीआई और रिलायंस के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं टाटा स्टील, यूपीएल और विप्रो के शेयर लाल निशान पर खुले।
सोमवार को ऐसा था शेयर बाजार का हाल
इससे पहले सोमवार को देश के शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स 162.23 अंकों की गिरावट के साथ 40,979.62 पर और निफ्टी 66.85 अंकों की गिरावट के साथ 12,031.50 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 41,172.06 के ऊपरी स्तर और 40,798.98 के निचले स्तर को छुआ। वहीं, कारोबार के दौरान निफ्टी ने 12,103.55 के ऊपरी और 11,990.75 के निचले स्तर को छुआ।
सोमवार को सेंसेक्स के 30 में से सात से शेयरों में तेजी रही। इस दौरान बजाज फाइनेंस (1.51 फीसदी), टीसीएस (1.20 फीसदी), कोटक बैंक (1.04 फीसदी), एशियन पेंट (0.69 फीसदी) व एचडीएफसी (0.36 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। वहीं, सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा (7.16 फीसदी), टाटा स्टील (5.80 फीसदी), ओएनजीसी (2.84 फीसदी), सनफार्मा (2.39 फीसदी) व हीरो मोटो कॉर्प (2.34 फीसदी) प्रमुख रहे।
पिछले कारोबारी दिन गिरावट पर खुला था सेंसेक्स
पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला था। सेंसेक्स 70.33 अंक यानी 0.17 फीसदी की गिरावट के बाद 41,071.52 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 15.15 अंक यानी 0.13 फीसदी की गिरावट के बाद 12,083.20 के स्तर पर खुला था।