Advertisement
12 December 2018

शेयर बाजार में उछाल रही बरकरार, सेंसेक्स 629 अंक चढ़कर 35779 पर बंद, निफ्टी 10,738 के करीब

File Photo

कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन यानी बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में सुबह से शाम तक उछाल बरकरार रही। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 629 अंक चढ़कर 35,779 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 188 अंकों की तेजी के साथ 10,738 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के सभी 30 और निफ्टी के 50 में से 46 शेयर बढ़त में रहे। इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस के शेयर में 7% की तेजी आई।

आज सुबह शुरुआतीर कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का तीस शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 368.67 अंकों (1.05%) की बढ़त के साथ 35,518.68 के स्तर पर कारोबार किया। वहीं, निफ्टी भी 98.50 अंकों (0.93%) की उछाल के साथ 10,647.65 पर कारोबार किया। माना जा रहा है कि उर्जित पटेल के पद छोड़ने के बाद आरबीआई को शक्तिकांत दास के रूप में मिले नए गवर्नर से बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में उछाल देखी जा रही है।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी की चाल में तेजी दिख रही है। इस तेजी में बड़ा योगदान बैंकिंग शेयरों का है। दिग्गज शेयरों के साथ ही आज मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.2 फीसदी की बढ़त के साथ 14842.01 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 1.3 फीसदी की बढ़त के साथ 14244.84 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज के कारोबार में ऑयल एंड गैस शेयरों में भी खरीदारी दिख रही है जिसके चलते बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ 12902.73 के स्तर पर नजर आ रहा है।

Advertisement

 

बैंकिंग शेयरों में अच्छी खरीददारी

 

बैंकिंग शेयरों में हो रही अच्छी खरीदारी के चलते बैंक निफ्टी आज करीब 1 फीसदी बढ़कर 26,410 पर नजर आ रहा है। चौतरफा खरीदारी के माहौल में आज ऑटो, मेटल, आईटी और एफएमसीजी शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 1.9 फीसदी, मेटल इंडेक्स 0.9 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.8 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स 0.8 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

बाजार में मंगलवार को भारी उतार-चढ़ाव रहा

पांच राज्यों के चुनाव नतीजों के शुरुआती रुझानों के बाद मंगलवार को शेयर बाजार में तेज गिरावट आई थी। इंट्रा-डे में सेंसेक्स 500 अंक लुढ़क गया था। लेकिन, बाद में निचले स्तरों से शानदार रिकवरी हुई। सेंसेक्स मंगलवार को 190 और निफ्टी 61 अंक की बढ़त के साथ बंद हुए।

रुपये में 32 पैसे की गिरावट

डॉलर के मुकाबले रुपया बुधवार को भी कमजोर हुआ। इंट्रा-डे में यह 32 पैसे गिरकर 72.17 के स्तर पर आ गया। मंगलवार को यह 53 पैसे टूटकर 71.85 पर बंद हुआ था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Sensex jumps, over 300 points, appointment, new RBI Guv, Sensex soars, 630 points, Nifty, reclaims 10700-mark
OUTLOOK 12 December, 2018
Advertisement