Advertisement
12 July 2018

बाजार में आई रौनक, निफ्टी 11 हजार-सेंसेक्स 36000 के पार

इस कारोबारी सप्ताह का चौथा दिन शेयर बाजार के लिए उछाल लेकर आया। गुरुवार को शेयर बाजार ने शानदार शुरुआत की है।

सेंसेक्स ने 187.13 अंकों की उछाल के साथ 36,453.06 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। वहीं, निफ्टी ने 65.40 अंकों की बढ़त के साथ 11 हजार का आंकड़ा पार कर लिया। यह 11,013.70 के स्तर पर खुला।

शुरुआती कारोबार में दोनों सूचकांक में काफी तेजी दिखाई दे रही है। फिलहाल (11.00AM) सेंसेक्स 223.09 अंक बढ़कर 36,568.54 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 92.60 अंक बढ़त के साथ 11,042.90 के स्तर पर है।

Advertisement

रुपया की बात करें तो डॉलर के मुकाबले 68.76 रुपये के स्तर पर खुला है। पिछले दिन 68.77 पर यह बंद हुआ था। कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी और डॉलर में मजबूती से रुपया फिलहाल संभलता नहीं दिख रहा है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Sensex, 211.07 pts, hit all-time high, 36, 477, Nifty breaches, 11, 000-mark
OUTLOOK 12 July, 2018
Advertisement