Advertisement
02 January 2019

गिरावट के साथ बंद शेयर बाजार, सेंसेक्स 360 अंक टूटा, निफ्टी 10800 के नीचे फिसला

File Photo

कारोबारी सप्ताह के तीसरे और नए साल के दूसरे दिन भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का दौर बरकार रहा। कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 363.05 अंक यानि 1 फीसदी की गिरावट के साथ 35891.52 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 117.60 अंक यानि 1.08 फीसदी की गिरावट के साथ 10792.50 के स्तर पर बंद हुआ है।

मिडकैप इंडेक्स भी 1 फीसदी से ज्यादा फिसला है। कमजोर ग्लोबल संकेतों से आज ये गिरावट आई है। आज सबसे ज्यादा गिरावट वाले सेक्टर्स में ऑटो और मेटल आगे रहे। दोनों सेक्टर इंडेक्स 3 फीसदी से ज्यादा टूटे हैं।

ऑटो और मेटल शेयरों में बड़ी बिकवाली के अलावा एशियाई बाजारों में कमजोरी की वजह से दोपहर 2 बजे के बाद सेंसेक्‍स 430.08 अंकों (1.19%) तक टूटकर 35,824.49 के स्तर पर कारोबार किया। वहीं, निफ्टी ने भी 154.05 अंक (1.41%) लुढ़क कर 10,756.05 के स्तर पर कारोबार किया। 

Advertisement

इससे पहले शुरुआती कारोबार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स तेजी को बरकरार नहीं रख पाया और 198.83 अंकों की गिरावट के साथ 36,055.74 के स्तर पर कारोबार शुरू किया। वहीं, नेशननल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला सूचकांक 61.35 अंकों की गिरावट के साथ 10,848.75 के स्तर पर कारोबार शुरू किया था।

बाजार में गिरावट के पीछे ये है वजह

माना जा रहा है कि शेयर बाजार में गिरावट की वजह ऑटो और मेटल शेयरों में बड़ी बिकवाली और एशियाई बाजारों में कमजोरी है। मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 186.24 अंकों की तेजी के साथ 36,254.57 पर और निफ्टी 47.55 अंकों की तेजी के साथ 10,910.10 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 36,284.04 के ऊपरी स्तर और 35,888.62 के निचले स्तर को छुआ।

दरअसल, दिसंबर में बेहतर प्रदर्शन करने वाला ऑटो सेक्टर इंडेक्स का बुधवार को बुरा हाल रहा। बाजार के खुलते ही आयशर मोटर्स के शेयरों में तगड़ी गिरावट देखी गई और यह 5.34 फीसदी तक लुढ़क गए।

इन शेयरों में दिखी उछाल

बीएसई में चंबल फर्टिलाइजर्स, वक्रांगी लिमिटेड, एनडीएमसी लिमिटेड, केआरबीएल लिमिटेड और बीईएमएल लिमिटेड के शेयरों में तेजी रही। निफ्टी में विप्रो, टेक महिंद्रा, टीसीएस, डॉ. रेड्डी लैब और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर में तेजी रही।

इन शेयरों में रही गिरावट

बीएसई में आयशर मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, हिंडाल्को, महिंद्रा एंड महिंद्रा और वेदांता लिमिटेड के शेयरों में गिरावट रही। वहीं, निफ्टी में आयशर मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, हिंडाल्को और महिंद्रा एंड महिद्रा के शेयरों में गिरावट रही।

रुपये में भी दिखी मामूली कमजोरी

डॉलर के मुकाबले रुपया बुधवार को मामूली कमजोरी के साथ खुला। डॉलर जहां मंगलवार को 69.43 रुपये प्रति डॉलर की कीमत पर बंद हुआ था वहीं, बुधवार को यह 69.70 रुपये प्रति डॉलर की कीमत पर खुला। मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी से रुपये पर दबाव रहा। हालांकि, कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट ने रुपये को थामने का प्रयास किया।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Sensex tanks, 363 pts, China slowdown, spooks, investors
OUTLOOK 02 January, 2019
Advertisement