Advertisement
03 January 2019

गिरावट के साथ बंद शेयर बाजार, सेंसेक्स 377 अंक टूटा, निफ्टी 10,672 के करीब

File Photo

कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन यानी गुरुवार को उतार-चढ़ाव के माहौल के बीच भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 377.81 अंक टूटकर 35,513.71 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 120.25 अंक गिरकर 10,672.25 पर बंद हुआ।

शुरुआती कारोबार में बीएसई का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 42.98 अंकों की तेजी के साथ 35,934.50 पर खुला था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 4.3 अंकों की उछाल के साथ 10,796.80 पर खुला।

हालांकि सुबह 10 बजे के बाद शेयर बाजार में गिरावट का माहौल देखने को मिला। सेंसेक्स 48.10 अंकों (0.13%) की गिरावट के साथ 35,843.42 के स्तर पर कारोबार किया। वहीं, निफ्टी 11.35 अंकों (0.11%) की कमजोरी के साथ 10,781.15 के स्तर पर कारोबार किया। बता दें कि बुधवार को सेंसेक्स 363 अंक यानी 1 पर्सेंट की गिरावट के साथ 35,891.52 और निफ्टी 117.60 अंक यानी 1.1 पर्सेंट नीचे 10,792.50 पर बंद हुआ था।

Advertisement

बीएसई पर इन शेयरों में दिखी तेजी और गिरावट

शुरुआती कारोबार में बीएसई पर 11 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर, जबकि 20 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे। एशियन पेंट में 0.66 फीसदी, टाटा मोटर्स डीवीआर में 0.56 फीसदी, इन्फोसिस में 0.49 फीसदी, वेदांता लिमिटेड में 0.44 फीसदी और हिंदुस्तान लीवर में 0.37 फीसदी की तेजी देखी गई। वहीं, ओएनजीसी के शेयर में सर्वाधिक 1.96 फीसदी, टाटा स्टील में 1.52 फीसदी, एचडीएफसी मे 0.81 फीसदी, पावरग्रिड में 0.72 फीसदी, एलऐंडटी में 0.71 फीसदी की गिरावट देखी गई।

एनएसई पर इन शेयरों में दिखी तेजी और गिरावट

एनएसई पर 15 कंपनियां हरे निशान पर, जबकि 35 कंपनियां लाल निशान पर कारोबार करती दिखीं। सिप्ला के शेयर में सर्वाधिक 0.62 फीसदी, इंफ्राटेल में 0.62 फीसदी, टाइटन में 0.56 फीसदी, एशियन पेंट में 0.50 फीसदी, इन्फोसिस में 0.49 फीसदी की तेजी देखी गई। वहीं, हिंदुस्तान पेट्रोलियम में 2.81 फीसदी, बीपीसीएल मे 2.12 फीसदी, आयशर मोटर्स में 2.02 फीसदी, ओएनजीसी में 1.87 फीसदी और आईओसी में 1.49 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

दिग्जज शेयरों में कमजोरी के साथ ही मिडकैप और स्मॉलकैप पर भी दबाव देखने को मिल रहा है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.13 फीसदी टूटकर 15,210 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.08 फीसदी की हल्की कमजोरी के साथ 14645 के करीब कारोबार कर रहा है। आज के कारोबार में ऑयल एंड गैस शेयरों में भी बिकवाली का भारी दबाव है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1.2 फीसदी कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।

बैंकिग और फार्मा शेयरों में सबसे ज्यादा कमजोरी

आज के कारोबार में बैंकिग और फार्मा शेयरों में सबसे ज्यादा कमजोरी देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी 0.18 फीसदी की कमजोरी के साथ 27126 के स्तर पर दिख रहा है। हालांकि निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स कुछ मजबूती दिख रहा है लेकिन इसका प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.15 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। मेटल शेयरों में भी आज कमजोरी आई है। निफ्टी का मेटल इंडेक्स 0.6 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है।

ऑटो, एफएमसीजी और आईटी शेयरों में खरीदारी

आज के कारोबार में ऑटो, एफएमसीजी और आईटी शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। निफ्टी का ऑटो इंडोक्स 0.5 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.1 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 0.6 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Sensex tanks, 377.81 points, end at 35513.71, Nifty tumbles, 120.25 points, 10672.25
OUTLOOK 03 January, 2019
Advertisement