Advertisement
10 September 2018

गिरावट के साथ बंद शेयर बाजार, सेंसेक्स 468 अंक लुढ़का, निफ्टी भी 11450 के पार

File Photo

दिनभर के कारोबार के बाद भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। आज लगातार दूसरी बार रुपये में आई रिकॉर्ड गिरावट के कारण बाजार में सुस्ती देखी गई। सेंसेक्स 468 अंकों से ज्यादा टूटकर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी गिरकर 11,450 के नीचे आ गया है। सेंसेक्स और निफ्टी में 1.25 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। निफ्टी आज 11,427.3 तक फिसला था जबकि सेंसेक्स 37,883 तक टूटा।

इससे पहले सेंसेक्स 400 अंक टूटकर 37970.18 के स्तर पर लुढ़क गया था। वहीं, निफ्टी भी 135 अंक गिरकर 11,453.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

स्मॉल-मिडकैप शेयरों में मिलाजुला कारोबार

Advertisement

आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में मिलाजुला कारोबार नजर आ रहा है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.18 फीसदी बढ़कर और मिडकैप इंडेक्स 0.16 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है।

जानें किन शेयरों में आई तेजी, किनमें गिरावट

कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में एक्सिस बैंक, इंफोसिस, विप्रो, टाटा स्टील, भारती एयरटेल, अडानी पोर्ट्स, टीसीएस, एनटीपीसी, एसबीआई, वेदांता और एलएंडटी में बढ़त है। हालांकि यस बैंक, पावरग्रिड, कोटक बैंक, ओएनजीसी, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा, एचडीएफसी, मारुति, आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज में गिरावट देखी गई है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में कमजोरी का माहौल नजर आ रहा है। जापान का बाजार निक्केई मामूली बढ़त के साथ 22,323 के स्तर पर, हैंग सेंग 211 अंक यानि 0.8 फीसदी की गिरावट के साथ 26,762 के स्तर पर, एसजीएक्स निफ्टी 50 अंक यानि करीब 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,585 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Sensex, 467.65 pts, to end at 37, 922.17, Nifty plunges, 151 pts, below 11, 500 level
OUTLOOK 10 September, 2018
Advertisement