गिरावट के साथ बंद शेयर बाजार, सेंसेक्स 418 अंक टूटा, निफ्टी भी 134 अंक लुढ़का
कारोबारी सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुलने के बाद लाल निशान पर बंद भी हुआ। ग्लोबल मार्केट में कमजोरी का असर घरेलू शेयर बाजार पर भी नजर आया। आज सेंसेक्स 418.38 (1.13%) अंक गिरकर 36,699.84 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 134.75 (1.23%) अंकों की गिरावट के साथ 10,862.60 के स्तर पर बंद हुआ। दरअसल, वैश्विक बाजारों में सेलआफ और कश्मीर पर राजनैतिक अस्थिरता के बीच घरेलू शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई।
इससे पहले गिरावट के सात खुलने के कुछ ही देर बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 468.08 (1.26%) अंकों की गिरावट के साथ 36,650.14 के स्तर पर कारोबार करता दिखाई दिया। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी भी 146.55 (1.33%) अंकों की गिरावट के साथ 10,850.80 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।
वहीं, आज सुबह 9:40 तक सेंसेक्स 557 अंक तक ढहकर 36,561.21 पर आ गया था। इस समय केवल तीन शेयर ही हरे निशान में दिख रहे थे। वहीं निफ्टी भी 170 अंक तक गिर गया था। निफ्टी के भी तीन ही शेयर फायदे में दिखाई दिए। बीएसई में केवल एचडीएफसी ही हरे निशान के साथ दिखा था।
ऐसा रहा शेयरों का हाल
शेयरों की बात करें तो आईसीआईसीआई बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, एक्सिस बैंक, ब्रिटानिया, बजाज फाइनेंस, डीएचएफएल, एलआईसी हाउसिंग, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और इंडियाबुल्स हाउसिंग के शेयर लाल निशान पर खुले। वहीं एचडीएफसी, टीसीएस, एनटीपीसी और एचसीएल टेक के शेयर हरे निशान पर खुले।
निफ्टी पर आईटी को छोड़कर सभी इंडेक्स में गिरावट है। बैंक निफ्टी में 653.35 अंक यानी 2.32 फीसदी गिरावट है। यह 27,551.60 के स्तजर पर आ गया है। वेदांता और इंडियाबुल्स हाउसिंग में लगभग 5 फीसदी गिरावट है। वहीं यस बैंक 6 फीसदी टूटा है। रिलायंस इंडस्ट्रीज में भी 3 फीसदी गिरावट है।
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें तो सभी सेक्टर्स लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। इनमें मेटल, इंफ्रा, ऑटो, एनर्जी, आईटी, पीएसयू बैंक और एफएमसीजी शामिल हैं।
क्या है वजह
बीते सप्ताह भी बाजार बेहद सुस्त रहा था जिसका असर अब भी देखने को मिल रहा है। फेड रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती, ऑटोमोबाइल सेक्टर की खराब हालत और ट्रेड वॉर के चलते मार्केट संकट से गुजर रहा है। वहीं कश्मीर पर राजनैतिक अस्थिरता भी वजह मानी जा रही है।
70.14 के स्तर पर खुला रुपया
शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 55 पैसे की गिरावट के साथ 70.14 के स्तर पर खुला। पिछले कारोबारी दिन रुपया 69.59 के स्तर पर बंद हुआ था।
पिछले कारोबारी दिन लाल निशान पर खुला था बाजार
शुक्रवार को शेयर बाजार लाल निशान पर खुला था। सेंसेक्स 191.90 अंक यानी 0.52 फीसदी की गिरावट के साथ 36826.42 के स्तर पर खुला था। निफ्टी की बात करें, तो 55.60 अंक यानी 0.51 फीसदी की गिरावट के बाद निफ्टी 10924.40 के स्तर पर खुला था।
शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुआ था बाजार
इससे पहले शुक्रवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 118.69 अंकों की बढ़त के बाद 37137.01 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 17.40 अंकों की बढ़त के बाद 10997.40 के स्तर पर बंद हुआ था।