Advertisement
01 April 2019

शेयर बाजार में उछाल, सेंसक्स 38837 तो निफ्टी 11669 के स्तर पर बंद

नए वित्‍तीय वर्ष के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार की शानदार बढ़त के साथ शुरुआत हुई और सेंसेक्स 164.27 अंक बढ़कर 38,837.18 के स्तर पर और निफ्टी 45.25 की बढ़त के साथ 11,669.15 के स्तर पर बंद हुआ।

सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स 320 अंकों की बढ़त के साथ 38,993.19 के स्‍तर पर कारोबार करने लगा। इस बढ़त के कुछ देर बाद सेंसेक्‍स ने 39 हजार के स्‍तर को पार कर लिया। यह पहली बार है जब सेंसेक्‍स 39 हजार के स्‍तर के पार पहुंचा। कारोबार के दौरान यह 356 प्वाइंट चढ़कर 39,028.67 पर पहुंच गया।

सुबह करीब 10:18 बजे 335 अंकों के उछाल के साथ सेंसेक्स 39,000 के स्तर पर पहुंचा तो निफ्टी भी रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब 11,700 के पार कारोबार कर रहा था। बताया जा रहा है कि आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए रिजर्व बैंक की ओर से ब्याज दरों में कटौती किए जाने के अनुमान से निवेशक उत्साहित हैं। सकारात्मक विदेशी संकेतों और घरेलू मुद्रा में आई मजबूती से बाजार को समर्थन मिला और जबर्दस्त लिवाली देखी जा रही है। ब्रोकरों के अनुसार चीन-अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता के चलते एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुख देखा गया। इसके अलावा मार्च में चीन में विनिर्माण गतिविधियां बढ़ी हैं, इसका भी असर घरेलू बाजार पर पड़ा है। शुक्रवार को सेंसेक्स 127 अंक की तेजी के साथ 38,672.91 अंक और निफ्टी 11,623.90 अंक पर बंद हुआ था।

Advertisement

सेंसेक्‍स का यह ऑल टाइम हाई लेवल

सेंसेक्‍स का यह ऑल टाइम हाई लेवल है। इससे पहले सेंसेक्स ने 29 अगस्त 2018 को रिकॉर्ड हाई 38, 989.65 का स्तर देखा गया था। वहीं निफ्टी भी 11700 के स्तर को पार कर गया। निफ्टी ने 28 अगस्त 2018 को 11,739 का रिकॉर्ड हाई लेवल हासिल किया जबकि अक्टूबर 2018 में यह 10,000 के स्तर के करीब आ गया।

कंपनियों का हाल

सेंसेक्स पर शुरुआती कारोबार में टाटा मोटर्स, वेदांता लिमिटेड, टाटा स्टील, एलटी, आईसीआईसीआई बैंक, एमऐंडएम, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, इन्फोसिस, हीरो मोटो कॉर्प, एसबाईएन, मारुति टीसीएस, एशियन पेंट, हिंदुस्तान यूनिलिवर, सन फार्मा, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, आईटीसी, बजाज ऑटो और रिलायंस के शेयरों में तेजी रही तो एक्सिस बैंक, पावर ग्रिड, यस बैंक, कोटक बैंक, इंड्सइंड बैंक, एनटीपीसी, कोल इंडिया, ओएनजीसी के शेयर लाल निशान में थे।

निफ्टी की बात करें तो टाटा मोटर्स, हिंडाल्को, वेदांता लिमिटेड, गेल, टाटा स्टील के शेयर टॉप गेनर्स हैं और आईओसी, इंडिया बुल्स हाउजिंग फाइनैंस, ओएनजीसी, कोल इंडिया, जी लिमिटेड के शेयर टॉप लूजर्स हैं।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Sensex, touched a record high, crossed the 39, 000 mark, first time., Monday, share market
OUTLOOK 01 April, 2019
Advertisement