Advertisement
25 April 2022

शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स खुलते ही 700 अंक से ज्यादा लुढ़का, निफ्टी 17000 के नीचे

कारोबारी सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में बीते सप्ताह की गिरावट का असर देखने को मिला और सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही इंडेक्स लाल निशान पर खुले।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 711 अंक या 1.24 फीसदी फिसलकर 56, 486 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने 226 अंक या 1.32 फीसदी की गिरावट के साथ 16,946 के स्तर पर कारोबार शुरू किया।

फिलहाल, बीएसई का तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 461.63 (0.81%) अंकों की गिरावट के साथ 56,735.52 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी 181.30 (1.06%) अंकों की गिरावट के साथ 16,990.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, बाजार खुलने के साथ लगभग 737 शेयरों में तेजी आई है, 1553 शेयरों में गिरावट आई है और 127 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस दौरान निफ्टी पर आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड कॉर्प और एनटीपीसी प्रमुख लाभ वाले शेयरों में से थे, जबकि ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, अपोलो हॉस्पिटल्स, एचयूएल, बीपीसीएल और इंडसइंड बैंक के शेयर गिरावट के साथ खुले।

इससे पहले बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार लाल निशान पर खुलकर दिनभर के कारोबार के बाद अंत में गिरावट के साथ बंद हुआ था। बीएसई का सेंसेक्स 714 अंक या 1.23 फीसदी फिसलकर 57,197 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई का निफ्टी सूचकांक 221 अंक टूटकर व17,172 के स्तर पर बंद हुआ था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Sensex tumbles, 785 points, trade tracking, Asian markets; Nifty falls
OUTLOOK 25 April, 2022
Advertisement