Advertisement
15 January 2018

सेंसेक्स पहली बार पहुंचा 34687 के पार, निफ्टी ने 10700 के साथ खुलकर बनाया रिकॉर्ड

Demo Pic

भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत सकारात्मक वैश्विक संकेतों से जबर्दस्त तरीके से हुई। पहली बार निफ्टी 10,700 के पार खुला। सेंसेक्स की भी शुरुआत रिकॉर्ड स्तर पर हुई।

सेंसेक्स 231.86 प्वाइंट की बढ़त के साथ 34,824.25 अंक पर खुला, जबकि निफ्टी 61.25 अंक बढ़कर 10,742.50 अंक पर खुला।

माना जा रहा है कि भारतीय शेयर बाजार में यह बढ़त एशियाई बाजारों में तेजी से आई है।

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस के नतीजे काफी बेहतर रहे। तीसरी तीमाही में कंपनी का मुनाफा 38 फीसदी बढ़कर 5129 करोड़ रुपए रहा। वहीं हैवीवेट एसबीआई, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस और आईटीसी में बढ़ोतरी से बाजार में सुधार आया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Sensex up by 231.86 points, currently at 34, 824.25, Nifty up by 61.25 points, currently at 10, 742.50
OUTLOOK 15 January, 2018
Advertisement