मजबूती के साथ बंद शेयर बाजार, सेंसेक्स 269 अंक मजबूत, निफ्टी 10850 के पार
भारतीय शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी का माहौल रहा। दिनभर के कारोबार के बाद बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 269.44 की बढ़त के साथ 36,076.72 के स्तर पर कारोबार बंद हुआ। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 80.10 की बढ़त के साथ 10,859.90 के आसपास कारोबार बंद हुआ।
इससे पहले शुरुआती कारोबरा में सेंसेक्स 331.68 अंकों (0.93%) की बढ़त के साथ 36,138.96 के स्तर पर कारोबार करते दिखाई दिए। वहीं, निफ्टी भी 97.85 अंकों (0.91%) की बढ़त के साथ 10,877.65 के स्तर पर कारोबार करते दिखाई दिया।
शेयरों के साथ ही आज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.50 फीसदी की बढ़त के साथ 15290 के स्तर के ऊपर नजर आ रहा है। वहीं, बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.54 फीसदी की बढ़त के साथ 14560 के स्तर पर नजर आ रहा है।
आज के कारोबार में ऑयल एंड गैस शेयरों में भी अच्छी खरीदारी दिख रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.76 फीसदी की बढ़त के साथ करोबर कर रहा है।
बैंकिंग शेयरों में आज खरीदारी का माहौल है जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.81 फीसदी की बढ़त के साथ 27095 के स्तर पर नजर आ रहा है। आज के कारोबार में एफएमसीजी शेयरों में सुस्ती नजर आ रही है। इसके अलावा सभी खास इंडेक्स में भी तेजी देखी जा रही है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.8 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 0.4 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 0.6 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.6 फीसदी, प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 0.8 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 0.9 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है।