शेयर बाजार की रिकॉर्ड स्तर पर क्लोजिंग, सेंसेक्स पहली बार 38,000 के ऊपर हुआ बंद
गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। सेंसेक्स 136.81 अंक चढ़कर 38,024.37 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसने 38,076.23 का उच्च स्तर छुआ। निफ्टी की क्लोजिंग 20.70 प्वाइंट ऊपर 11,470.70 पर हुई। सेंसेक्स आज सुबह कारोबार खुलते ही 38,000 के पार पहुंच गया। निफ्टी भी 11,500 के करीब पहुंच गया।
गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों का यह सूचकांक 106.95 अंक की मजबूती के साथ 37,994.51 पर खुला और कुछ मिनटों में ही 38050.12 अंक के रेकॉर्ड आंकड़े पर पहुंच गया। उधर, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों का सूचकांक निफ्टी पर भी 43.25 अंक की तेजी से 11,493.25 पर कारोबार की शुरुआत हुई। शेयर बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही अपने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं।
आज के कारोबार में बढ़त का मुख्य कारण आईसीआईसीआई बैंक का शेयर था। ये शेयर 3 फीसदी बढ़कर 328 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। दूसरी तरफ मारुति के शेयर में 1 फीसदी की गिरावट देखी गई। ये शेयर 9,118 पर ट्रेड कर रहा था।हालांकि एशियाई बाजार ट्रेड वार की आशंका के कारण निचले स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं।
देश की अर्थव्यवस्था, राजनीति और बड़ी-बड़ी घटनाओं दुर्घटनाओं से प्रभावित होने वाला यह संवेदनशील सूचकांक शेयर बाजार के दिल की धड़कन की तरह है। इसकी तेजी-मंदी सभी शेयर कारोबारियों के सुख-दुख पर असर डालती है।