Advertisement
09 January 2020

तेजी के साथ बंद शेयर बाजार, सेंसेक्स 634 अंक उछला, निफ्टी में भी बढ़त

File Photo

कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत और अंत अच्छा रहा। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 500 अंकों तक का उछाल देखा गया। दिनभर के बढ़त वाले कारोबार के साथ शेयर बाजार उछाल के साथ ही बंद हुआ। बीएससी का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 634.61 (1.55%) अंकों की उछाल के साथ 41,452.35 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, एनएससी का 50 शेयरों वाला सूचकांक 190.55 (1.58%) अंकों की उछाल के साथ 12,215.90 के स्तर पर बंद हुआ।

 

शुरुआती कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स को करीब 449.56 अंकों यानी 1.10 फीसदी की बढ़त के साथ 41,318.18 के स्तर पर कारोबार करते दिखा। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी को करीब 134.05 अंक यानी 1.11 फीसदी की मजबूती के साथ 12,159.40 के स्तर पर कारोबार करते देखा गया।

Advertisement

कारोबार की शुरुआत होने के कुछ ही देर बाद बीएससी के 30 शेयरों वाले सूचकांक सेंसेक्स ने 506.97 (1.24%) अंकों की उछाल के साथ 41,324.71 के स्तर पर कारोबार किया। वहीं, एनएससी के 50 शेयरों वाले सूचकांक निफ्टी ने 150.55 (1.25%) अकों की बढ़ते के साथ 12,175.90 के स्तर पर कारोबार किया।

 

ऐसा रहा शेयरों का हाल

 

शेयरों की बात करें, तो जेएसडब्ल्यू स्टील, इंफ्राटेल, आईओसी, इंडसइंड बैंक, जी लिमिटेड, बीपीसीएल, एसबीआई, टाटा स्टील और एक्सिस बैंक के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं एचसीएल टेक, टीसीएस, विप्रो और टेक महिंद्रा के शेयर लाल निशान पर खुले।

वहीं, ईरान-अमेरिका के बीच तनाव कम होने से तेल की कीमतों पर भी असर देखने को मिला है। तेल की कीमत प्रति बैरल 4.84 प्रति डॉलर घटा है। 

71.43 के स्तर पर खुला रुपया

डॉलर के मुकाबले आज रुपया 27 पैसे की बढ़त के बाद 71.43 के स्तर पर खुला। वहीं पिछले कारोबारी दिन भी डॉलर के मुकाबले रुपया 71.70 के स्तर पर ही बंद हुआ था।

बुधवार को इतने पर खुला था सेंसेक्स

बुधवार को बीएसई के सेंसेक्स में शुरुआती कारोबार में 270 अंक से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई थी। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 187.36 अंक यानी 0.46 फीसदी गिरकर 40,682.11 अंक पर आ गया था। वहीं निफ्टी भी शुरुआती दौर में 68.60 अंक यानी 0.57 फीसदी फिसलकर 11,984.35 अंक पर आ गया।

बुधवार को 40,818 के स्तर पर बंद हुआ था सेंसेक्स

बुधवार को निफ्टी 95 अंक और सेंसेक्स 341 अंक सुधरकर बंद हुआ। सेंसेक्स 52 अंक गिरकर 40,818 पर बंद हुआ था। निफ्टी 28 अंक गिरकर 12,025 पर बंद हुआ था। जबकि बैंक निफ्टी 26 अंक गिरकर 31,374 पर और मिडकैप 53 अंक चढ़कर 17,074 पर बंद हुआ।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Sensex zooms, 635 pts, Nifty, reclaims, 12200
OUTLOOK 09 January, 2020
Advertisement