Advertisement
30 August 2018

गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 33 अंक लुढ़का, निफ्टी 11,676 के करीब

File Photo

दिनभर के कारोबार के बाद गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। निफ्टी 15.10 अंक गिरकर 11,676.80 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, सेंसेक्स की बात करें तो यह 32.83 अंकों की कटौती के साथ 38,690.10 के स्तर पर बंद हुआ है।

आज सुबह निफ्टी ने हल्की गिरावट के साथ शुरुआत की। 1.40 अंक गिरकर निफ्टी 11,690.50 के स्तर पर कारोबार शुरू करने में कामयाब रहा। वहीं, सेंसेक्स की बात करें तो इसने हल्की बढ़त के साथ शुरुआत की। 1.83 अंक बढ़कर 38,724.76 के स्तर पर खुलने में कामयाब रहा।

फिलहाल, सेंसेक्स 33 अंकों की गिरावट के साथ 38,689 के स्तर पर है तो वहीं, निफ्टी 11 अंकों की गिरावट के साथ 11,680 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

Advertisement

इन शेयरों में तेजी

FMCG, फार्मा, मेटल, रियल्टी और पावर शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। बड़े शेयरों में UPL, भारती एयरटेल, पावर ग्रिड, ITC, सन फार्मा, टाटा स्टील और एनटीपीसी 1.70-0.1.33 फीसदी तक चढ़े हैं।

इन शेयरों में गिरावट

बाजार में दिग्गज शेयरों में IOC, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, एक्सिस बैंक, HCL Tech, टेक महिंद्रा, यस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक महिंद्रा बैंक और मारुति सुजुकी 1.8-0.6 फीसदी तक गिरे हैं।

बुधवार को शेयर बाजार का हाल

बुधवार को बाजार में हल्की बिकवाली देखने को मिली है। बाजार हरे निशान में खुला और नया रिकॉर्ड स्तर कायम किया लेकिन फिर बाजार अपनी तेजी बरकरार नहीं रख सका। बाजार में आखिरी घंटे में खासी बिकवाली देखने को मिली। निफ्टी 11,700 का स्तर बनाए रखने में कामयाब नहीं हो सका।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Share markest, close, Nifty- 11, 676.80, Sensex, 38, 690.10
OUTLOOK 30 August, 2018
Advertisement