Advertisement
30 July 2018

रिकॉर्ड स्तर पर बंद शेयर बाजार, सेंसेक्स 37500 के करीब, निफ्टी 11300 के पार

file Photo

भारतीय शेयर बाजार में पिछले हफ्ते से जारी रिकॉर्ड प्रदर्शन इस सप्ताह के पहले दिन भी जारी है। सोमवार को बाजार ने एक नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचकर शुरुआत करने के साथ बंद भी हुआ। आज निफ्टी 11,300 के पार बंद होने में कामयाब रहा है। यह 11,328.1 तक पहुंच गया था। सेंसेक्स भी पहली बार 37,500 के पार निकला। हालांकि, यह 37,494.40 पर बंद हुआ।

इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सेंसेक्स सुबह 92.84 अंक बढ़कर 37429.69 के स्तर पर खुला है। वहीं, निफ्टी ने 21.10 अंकों की बढ़त के साथ 11299.50 के स्तर पर कारोबार शुरू करने में कामयाब रहा है।

लगातार छठवें दिन सेंसेक्स ने नई ऊंचाइयों को छुआ। सोमवार को सेंसेक्स 37429.69 के नए रिकॉर्ड पर पहुंचा। आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में शुरुआती कारोबार में 2.29 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

Advertisement

अप्रैल-जून तिमाही में आए बैंक के बेहतर नतीजों ने बैंक के शेयरों को बढ़त देने में मदद की है। फिलहाल (9.32AM) सेंसेक्स 73.03 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 37,409.88 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी की बात करें तो यह 21.60 अंकों की बढ़त के साथ 11,299.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

सेंसेक्स ने शुक्रवार को मारा था तिहरा शतक

शुक्रवार को हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार रिकॉर्ड उछाल के साथ बंद हुआ था। जहां एक तरफ सेंसेक्स ने तिहरा शतक मारा, वहीं निफ्टी ने भी शतकीय पारी खेलते हुए दमदार मजबूती दिखाई थी।

सेंसेक्स 352 अंक की तेजी के साथ 37,337 के स्तर पर और निफ्टी 111 अंक के उछाल के साथ 11,278 के स्तर पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने रिकॉर्ड नए हाई 37365.18 के स्तर पर पहुंचा। वहीं निफ्टी 11,280.90 के नए रिकॉर्ड हाई स्तर बनाने में कामयाब रहा। सेंसेक्स की तेजी में ITC का 129.74 अंकों का योगदान रहा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Sensex, 37, 420.90, 84.07 points, Nifty, 11, 304.15, 26.60 points
OUTLOOK 30 July, 2018
Advertisement