रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 136 और निफ्टी 26 अंक बढ़कर बंद
सोमवार को भारतीय शेयर बाजार ने इस कारोबारी हफ्ते की शुरुआत रिकॉर्ड स्तर पर की है। आज शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तर पर खुलने के साथ ही बंद भी रिकॉर्ड स्तर पर ही हुआ। सेंसेक्स 135.73 अंक बढ़कर 37,691.89 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी की बात करें तो यह 26.30 अंक बढ़कर 11,387.10 के स्तर पर बंद हुआ है।
सोमवार सुबह निफ्टी पहली बार 11,400 के पार खुला। वहीं, सेंसेक्स 219.12 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 37,775.28 के स्तर पर खुला है।
इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन निफ्टी ने नया रिकॉर्ड रचते हुए 58.30 अंकों की बढ़त के साथ 11,419.10 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की है। वहीं, सेंसेक्स ने 220.59 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 37,776.75 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की है।
शुरुआती कारोबार में निफ्टी-50 पर बैंकिंग शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है,जिसमें आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई के शेयर टॉप गेनर में शामिल हुए हैं। आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में 2.33 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं, एसबीआई के शेयर 2.24 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।