Advertisement
07 December 2018

शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्‍स 361 अंक चढ़कर बंद, निफ्टी भी 10700 के करीब

File Photo

पांच राज्यों के चुनावों के एक्जिट पोल से पहले शुक्रवार यानी आज भारतीय शेयर बाजार में उछाल नजर आया। कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन सेंसेक्स 35,650 के पार और निफ्टी भी 10700 के करीब बंद हुआ। आज के कारोबार में बैंकिंग शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिली।  

कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 361.12 अंक यानि 1.02 फीसदी की बढ़त के साथ 35,673.25 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 92.55 अंक यानि 0.87 फीसदी की मजबूती के साथ 10,693.70 के स्तर पर बंद हुआ है।

दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप शेयरों में भी आज बढ़त देखने को मिली लेकिन स्मॉलकैप शेयरों में नरमी रही जिसके चलते बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 14717.49 पर बंद हुआ। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 14104.65 पर बंद हुआ है।

Advertisement

पीएसयू बैंक शेयरों में कमजोरी देखने को मिली लेकिन प्राइवेट बैंक शेयरों में जोरदार खरीदारी हुई जिसके चलते बैंक निफ्टी आज 1.5 फीसदी की बढ़त के साथ 26,594.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि पीएसयू बैंकों में रहे बिकवाली के दवाब के चलते निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.04 फीसदी की हल्की कमजोरी के साथ लाल निशान में बंद हुआ। वहीं, निफ्टी का प्राइवेट बैंक इंडेक्स करीब 2 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Sensex, rebounds, 361 pts, positive global cues, Kotak Bank, up 9 pc
OUTLOOK 07 December, 2018
Advertisement