तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 38,916 अंक उछला, निफ्टी 11750 के पार
कारोबारी सप्ताह के पहले दिन जी़डीपी ग्रोथ के मजबूत आंकड़े से भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 271 अंकों की उछाल के साथ 38,916 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी ने 71 अंक चढ़कर 11,752 के स्तर पर कारोबार की शुरूआत की।
इस समय बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स जहां 135.52 अंकों के पार 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 38780.59 के स्तर पर कारोबार कर रहा है तो वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी भी 30 अंकों के पार 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 11711.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
मिडकैप और स्मॉलकैप में भी खरीदारी का माहौल
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों की बात करें तो यहां पर भी खरीदारी का माहौल नजर आ रहा है। बीएसई के मिडकैप इंडेक्स इस समय 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 16028.20 के स्तर पर कारोबार कर रह हे हैं। तो वहीं बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ 17269.69 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। तो वहीं निफ्टी बैंक आज -0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 28040.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा है तो वहीं निफ्टी के आईटी सेक्टर 1.37 फीसदी की बढ़त के साथ 16028.20 के स्तर पर कारोबार करते नजर आ रहा है।
जानें किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
कारोबार के दौरान हैवीवेट शेयरों में विप्रो, टाटा मोटर्स, सन फार्मा, पावरग्रिड, एशियन पेंट्स, इंफोसिस, एलएंडटी, बजाज ऑटो, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, टाटा स्टील, आईटीसी में बढ़त है। हालांकि आईसीआईसीआई बैंक, एचयूएल, ओएनजीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, मारुति में गिरावट का रुख है।