Advertisement
14 March 2017

भाजपा की जीत से झूमा शेयर बाजार, निफ्टी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

google

मंगलवार सुबह निफ्टी नई ऊंचाई पर पहुंचते हुए 9,122.75 के स्तर पर पहुंच गया। यह निफ्टी की सबसे बड़ी उछाल है। वहीं, शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स ने 615 अंकों की उछाल के साथ 2.12 फीसदी की बढ़त दर्ज की। इससे पहले 4 मार्च 2015 को निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा था।

बाजार के जानकारों का दावा है कि शेयर बाजार में इस तेजी के पीछे निवेशकों की उम्मीद है 2019 के लोकसभा चुनावों में एक बार फिर नरेन्द्र मोदी की सरकार बनने की उम्मीद बढ़ गई है।

गौरतलब है कि पांच राज्यों में भाजपा की जीत से विदेशी निवेशकों और विदेशी बैंकों को उम्मीद है कि राज्य सभा में सत्तारूढ़ पार्टी की गिनती कम से कम 30 सदस्यों से बढ़ जाएगी, जिससे देश में बड़े आर्थिक सुधारों और विदेशी निवेश की स्थिति में सुधार होगा।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: शेयर बाजार, बढ़त, निफ्टी, तोड़े, रिकॉर्ड, Share Market, High Opening, Nifty
OUTLOOK 14 March, 2017
Advertisement