पहली बार 56 हजार के ऊपर खुला सेंसेक्स, एचडीएफसी बैंक शेयर में आई बड़ी तेजी
एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे बड़े शेयरों में तेजी की वजह से प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 250 अंक से ज्यादा बढ़कर पहली बार 56,000 के पार चला गया। जबकि इस दौरान 30 शेयरों वाला सूचकांक 252.54 अंक या 0.40 प्रतिशत बढ़कर 56,044.81 के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर कारोबार कर रहा था, वहीं एनएसई निफ्टी 66.75 अंक या 0.40 फीसदी बढ़कर रिकॉर्ड 16,681.35 पर था।
सेंसेक्स में सबसे ज्यादा दो फीसदी की तेजी एचडीएफसी बैंक में हुई। इसके साथ ही अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, पावरग्रिड, बजाज फिनसर्व, एलएंडटी और एचडीएफसी भी बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। हालांकि इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक, बजाज ऑटो और इंफोसिस में गिरावट देखने को मिली। पिछले सत्र में सेंसेक्स 209.69 अंक या 0.38 फीसदी बढ़कर 55,792.27 पर, और निफ्टी 51.55 अंक या 0.31 प्रतिशत बढ़कर 16,614.60 पर बंद हुआ था।
शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को सकल आधार पर 343.73 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। अन्य एशिया बाजारों में तोक्यो, शंघाई, हांगकांग और सोल के शेयर मध्य सत्र में मुनाफा के साथ कारोबार कर रहे थे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.25 फीसदी बढ़कर 69.20 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।