Advertisement
03 April 2019

शेयर बाजार में बढ़त, सेंसेक्स 180 अंक तो निफ्टी 37 अंक उछला

नया वित्त वर्ष शेयर बाजार के लिए रौनक भरा है। पहले दिन कारोबार के दौरान सेंसेक्स के रिकॉर्ड 39,111.57 अंक तक उछलने के बाद बुधवार को एक बार फिर इसमें रेकॉर्ड उछाल दर्ज किया गया। आज सेंसेक्स उछलकर 39,263.72 पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी भी 11,753 के स्तर पर पहुंच गया।

कारोबारी सत्र के तीसरे दिन बुधवार को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। बीएसई के 31 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 110.40 अंकों (0.28%) की तेजी के साथ 39,167.05 पर खुला। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 22.10 अंकों (0.19%) के उछाल के साथ 11,735.30 पर खुला।

फिलहाल 10 बजे तक सेंसेक्स जहां 183 अंक की बढ़ते के साथ 39,239.98 के स्तर पर तो निफ्टी 37.60 अंक बढ़त के साथ 11,750.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

Advertisement

इन शेयरों में रही तेजी

शुरुआती कारोबार के दौरान बीएसई पर टाटा स्टील के शेयर में 1.66 फीसदी, एचडीएफसी में 1.43 फीसदी, यस बैंक में 1.25 फीसदी, वेदांता लिमिटेड में 1.17 फीसदी और पावरग्रिड के शेयर में 1.13 फीसदी की तेजी देखी गई। एनएसई पर इंडियाबुल हाउजिंग फाइनैंस के शेयर में 3.05 फीसदी, टाटा स्टील में 1.71 फीसदी, जेएसडब्ल्यू स्टील में 1.45 फीसदी, भारती एयरटेल में 1.42 फीसदी और टाइटन के शेयर में 1.31 फीसदी की तेजी देखी गई।

इनमें रही गिरावट

बीएसई पर इन्फोसिस के शेयर में 0.74 फीसदी, टाटा मोटर्स डीवीआर में 0.71 फीसदी, हिंदुस्तान लीवर में 0.51 फीसदी, कोल इंडिया में 0.42 फीसदी और टीसीएस के शेयर में 0.31 फीसदी की गिरावट देखी गई। एनएसई पर आयशर मोटर्स के शेयर में 1.30 फीसदी, इन्फोसिस में 1.05 फीसदी, टेक महिंद्रा में 1.02 फीसदी, बीपीसीएल में 1.00 फीसदी और ब्रिटानिया के शेयर में 0.64 फीसदी की गिरावट देखी गई।

क्या है वजह

बताया जा रहा है कि आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए रिजर्व बैंक की ओर से ब्याज दरों में कटौती किए जाने के अनुमान से निवेशक उत्साहित हैं। सकारात्मक विदेशी संकेतों और घरेलू मुद्रा में आई मजबूती से बाजार को समर्थन मिला और जबर्दस्त लिवाली देखी जा रही है। ब्रोकरों के अनुसार चीन-अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता के चलते एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुख देखा गया। इसके अलावा मार्च में चीन में विनिर्माण गतिविधियां बढ़ी हैं, इसका भी असर घरेलू बाजार पर पड़ा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: share news, sensex nifty today live, Sensex currently at 39, 263.72, Nifty at 11, 753.90
OUTLOOK 03 April, 2019
Advertisement