Advertisement
08 November 2020

शेयर बाजार में तेजी, दिवाली से पहले छोटे निवेशकों को सर्तक रहने की सलाह

वैश्विक कारकाें और घरेलू स्तर पर अधिकांश समूहों में हुयी लिवाली के बल पर बीते सप्ताह शेयर बाजार में तूफानी तेजी रही और इस दौरान बीएसई का सेंसेक्स 41983.06 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज(एनएसई) का निफ्टी 11263.55 अंक पर पहुंच गया। दिवाली को देखते हुये अगले सप्ताह निवेशकों विशेषकर छोटे निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह दी गयी क्योंकि बाजार में करेक्शन देखने को मिल सकता है।

समीक्षाधीन अवधि में बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 5.75 प्रतिशत अर्थात 2278.99 अंकों की बढ़त के साथ 41893.06 अंक पर रहा। इस दौरान एनएसई का निफ्टी 5.34 प्रतिशत अर्थात 621.15 अंक चढ़कर 12263.55 अंक पर रहा।

इस अवधि में मझौली और छोटी कंपनियों में भी लिवाली का जोर बना रहा जिससे बीएसई का मिडकैप 3.36 प्रतिशत अर्थात 500.14 अंक बढ़कर 15404.76 अंक पर रहा। स्मॉलकैप 2.22 प्रतिशत अर्थात 329.93 अंक बढ़कर 15218.01 अंक पर पहुंच गया।

Advertisement

विश्लेषकाें का कहना है कि कंपनियों के तिमाही नतीजों विशेषकर बैंकों के परिणाम उम्मीद से बेहतर रहने से निवेशधारणा मजबूत बनी। इसके साथ अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में जो बिडेन के जीत हासिल करने से अगले सप्ताह बाजार में तेजी दिख सकती है लेकिन काेरोना के मामलों में फिर से बढोतरी होने से बाजार पर नकारात्मक असर हो सकता है।

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही शेयर बाजार में हाल के दिनों में आयी तेजी के कारण भी मुनाफावसूली देखी जा सकती है। इसके मद्देनजर छोटे निवेशकों को सतर्क रहने की जरूरत है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: शेयर बाजार, अर्थव्यवस्था, उफान में, दिवाली, निवेश, Stock market, Advice for small investors, Diwali
OUTLOOK 08 November, 2020
Advertisement