Advertisement
12 October 2018

732 अंकों की मजबूती के साथ 34,733 के स्तर पर बंद हुआ शेयर बाजार, निफ्टी 10,472 के करीब

File Photo

दिनभर के कारोबार के बाद शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ। कारोबारी सप्ताह के अंत में सेंसेक्स ने 732.43 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 34,733.58 के स्तर पर कारोबार बंद किया। वहीं, निफ्टी ने भी 237.85 अंकों की उछाल के साथ 10,472.50 के स्तर पर बंद हुआ।

इससे पहले आज शुरुआती कारोबार में भी शेयर बाजार में बढ़त देखी गई थी। बाजार में चौतरफा खरीददारी से शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स आज सुबह 510.49 अंकों की उछाल के साथ 34,511.64 के स्तर पर पहुंच गया था। वहीं, निफ्टी भी 163.9 अंकों की बढ़त के साथ 10,398.55 के स्तर पर पहुंचा था।

इससे पहले सेंसेक्स 291 अंक की बढ़त के साथ 34,292 के स्तर पर खुला जबकि निफ्टी की शुरुआत 97 अंक की मजबूती के साथ 10,332 के स्तर पर हुई।

Advertisement

जानें किन शेयरों में आई तेजी और किनमें गिरावट

कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में एमएंडएम, आरआईएल, यस बैंक, मारुति, आईटीसी, एक्सिस बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, ओएनजीसी में तेजी है। वहीं, टीसीएस और इंफोसिस में गिरावट है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी तेजी

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीददारी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2.71 फीसदी चढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में भी 2.74 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 2.8 फीसदी मजबूत हुआ है।

अमेरिकी बाजारों में भी बड़ी गिरावट

गुरुवार को अमेरिकी बाजारों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। डाओ जोंस में 2 दिनों में करीब 1400 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। गुरुवार के कारोबार में डाओ जोंस 546 अंक यानी 2.13 फीसदी की कमजोरी के साथ 25,053 के स्तर पर बंद हुआ।

पांच मिनट में निवेशकों के 4 लाख रुपये डूबे

गुरुवार को शेयर बाजार में मायूसी का आलम यह रहा कि कारोबार शुरू होने के कुछ मिनटों में ही सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा गिर गया।बताया जा रहा है कि शेयर बाजार में इस बड़ी गिरावट से हालत यह रही कि महज पांच मिनट में निवेशकों के 4 लाख करोड़ रुपये बाजार से बाहर हो गए।  उधर, गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया भी 74.47 के रेकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया।

ऐसा रहा गुरुवार का कारोबार

भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 759.74 अंक गिरकर 34,001.15 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 225.45 अंक गिरकर 10,234.65 के स्तर पर बंद हुआ। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने 1000 अंकों की गिरावट के साथ और निफ्टी ने भी 277 अंक गिरकर कारोबार की शुरुआत की थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Stock Market, Sensex, 34733 trade, strong 732 points, today, Nifty, 10472
OUTLOOK 12 October, 2018
Advertisement