गिरावट के साथ बंद शेयर बाजार, सेंसेक्स 287 अंक लुढ़का, निफ्टी 10,146 के करीब
दिनभर के कारोबार के बाद भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। आज बाजार में गिरावट का दौर शुरू से ही दिखाई दे रहा था। सेंसेक्स ने 287.15 अंकों की गिरावट के साथ 33,847.23 के स्तर पर कारोबार खत्म किया। वहीं, निफ्टी ने भी 98.45 अंकों की कमजोरी के साथ 10,146.80 के स्तर पर कारोबार बंद किया।
सुबह शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स सुबह 213.51 अंकों की गिरावट के साथ 33,920.87 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 79.00 अंकों की कमजोरी के साथ 10,166.25 पर कारोबार करते देखे गए थे।
इससे पहले बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती 435 अंक से अधिक की बढ़त को आखिरी दौर में बिकवाली दौर चलने से गंवा दिया और अंत में 181 अंक की गिरावट के साथ 34,134,38 अंक पर बंद हुआ।
तो इसलिए बाजार में आई गिरावट
तेल एवं गैस, उपभोक्ता टिकाऊ, लोक उपक्रम, आईटी तथा बुनियादी ढांचा कंपनियों के शेयरों की बिकवाली के साथ यह गिरावट दर्ज की गई।
इन शेयरों में आई तेजी और इनमें गिरावट
शुरुआती कारोबार में निफ्टी-50 पर इंडसइंड बैंक, बीपीसीएल, अल्ट्रा सीमेंट और रिलायंस के शेयरों में गिरावट नजर आ रही है। वहीं, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड, आईसीआईसीआई बैंक, आयशर मोटर्स और एनटीपीसी के शेयर टॉप गेनर में शामिल हैं।