Advertisement
08 February 2018

संभला शेयर बाजार, बढ़त के साथ सेंसेक्स पहुंचा 34 हजार के पार, निफ्टी भी चढ़ा

बजट पेश होने के बाद से शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है। जहां बजट पेश होने के बाद शेयर बाजार में लगातार गिरावट जारी रही। वहीं बुधवार से शेयर बाजार में उछाल देखने को मिला। गुरुवार को भी ये बढ़त जारी है।

फिलहाल सेंसेक्स (11:17) 436.28 अंक की बढ़त के साथ 34,518.99 के स्तर पर तो निफ्टी 118.60 अंकों की वृद्धि के साथ 10,595.30 के स्तर पर कारोबार कर रही है।

शेयरों से हुई दीर्घकालीन पूंजीगत लाभ पर 10 प्रतिशत कर लगाये जाने, मुद्रास्फीति की आशंकाएं और वैश्विक शेयर बाजारों की भारी गिरावट के कारण पिछले छह कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 2,087.31 अंक लुढ़क गया था।

Advertisement

पिछले कारोबारी दिवस में वॉल स्ट्रीट के मजबूत रहने, अन्य एशियाई बाजारों के बेहतर रुख तथा निचले स्तर पर निवेशकों की लिवाली से आज दोनों प्रमुख घरेलू शेयर बाजारों में सुधार हुआ।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Stock market, improves, Sensex reaches 34 thousand crosses, Nifty also jumped
OUTLOOK 08 February, 2018
Advertisement