शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 97.27 अंक उछला, निफ्टी 10,824 के करीब
बुधवार को गिरावट के साथ बंद होने के बाद भारतीय शेयर गुरुवार को मजबूती के साथ खुले। गुरुवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 81.45 अंकों की तेजी के साथ 35,986.88 अंक के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 35.35 अंकों की तेजी के साथ 10,842 अंक के स्तर पर खुला। वहीं, आज रुपये की शुरुआत भी मजबूती के साथ शुरुआत हुई। आज को डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे की मजबूती के साथ 71.21 रुपये के स्तर पर खुला है।
फिलहाल, बीएसई की 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 97.27 (0.27%) अंकों की उछाल के साथ 36,002.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 18.20 (0.17%) अंकों की मजबूती के साथ 10,824.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बुधवार को ऐसा रहा बाजार का हाल
पुलवामा हमले के बाद मंगलवार को भारतीय वायुसेना की ओर से आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के ट्रेनिंग कैंप पर एयर स्ट्राइक के अगले दिन यानी बुधवार को भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथ खुला था। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 68.28 (0.19%) अंक टूटकर 35,905.43 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी भी करीब 28.65 (0.26%) अंकों की गिरावट के साथ 10,806.65 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं, शुरुआती कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 305.98 (0.85%) अंकों की उछाल के साथ 36,279.69 के स्तर पर कारोबार किया। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 77.10 (0.71%) अंकों की मजबूती के साथ 10,912.40 के स्तर पर कारोबार किया।
सेंसेक्स और निफ्टी की चाल में आज सुस्ती दिख रही है फिर भी ये हल्की बढ़त के साथ हरे निशान में हैं। शेयरों के साथ ही मिडकैप शेयर भी सुस्त नजर आ रहे हैं। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.02 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 14251 के स्तर पर नजर आ रहा। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में कुछ खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.28 फीसदी की बढ़त के साथ 13611 के स्तर पर नजर आ रहा।
तेल और गैस शेयरों में भी खरीदारी आती दिख रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
इन शेयरों में बढ़त और कमजोरी
बैंक शेयरों में खरीदारी के बीच बैंक निफ्टी भी 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 26868.45 के स्तर पर नजर आ रहा है। आज के कारोबार में ऑटो, आईटी और मीडिया शेयरों को छोड़कर निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स में बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी के फार्मा इंडेक्स में 0.70 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 0.40 फीसदी और मेटल इंडेक्स में 0.43 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। हालांकि निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.11 फीसदी और आईटी इंडेक्स में 0.03 फीसदी की कमजोरी दिख रही है।
रुपये में दिखी तेजी
गुरुवार को रुपये की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। आज को डॉलर (dollar) के मुकाबले रुपया 1 पैसे की मजबूती के साथ 71.21 रुपये के स्तर पर खुला है। वहीं, बुधवार के कारोबार में रुपया 6 पैसे कमजोर होकर 71.11 प्रति डॉलर के भाव पर खुला। इसके पहले मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे कमजोर होकर 71.06 के स्तर बंद हुआ था। डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत मंगलवार को कमजोरी के साथ हुई थी। डॉलर के मुकाबले रुपया 28 पैसे कमजोर होकर 71.26 के स्तर पर खुला था। हालांकि कारोबार में रुपये में मजबूती देखने को मिली। सोमवार को रुपया 17 पैसे की बढ़त के साथ 70.98 के स्तर पर बंद हुआ था।