गिरावट के साथ बंद शेयर बाजार, सेंसेक्स 1169 अंक टूटा, निफ्टी 10886 के करीब
शेयर बाजार की शुरुआत कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन तेजी के साथ हुई थी लेकिन कारोबार के अंत तक बाजार ने अपनी सारी बढ़त खो दी और लाल निशान में बंद हुआ। कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 169.56 अंक यानि 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ 169.56 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 70 अंक यानि 0.64 फीसदी की कमजोरी के साथ 10886.80 के स्तर पर बंद हुआ है।
शुरुआती कारोबार में आज भारतीय शेयर बाजार की चाल में मामूली तेजी देखने को मिली। लेकिन जल्द ही बाजार की चाल ने शानदार बढ़त हासिल कर ली। शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 50.67 अंक (0.14%) की तेजी के साथ 36,245.77 पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 9.95 अंक (0.09%) की मजबूती के साथ 10,859.75 पर खुला।
थोड़ी ही देर बाद सेंसेक्स ने 234.74 (0.65%) अंकों की बढ़त के साथ 36,429.84 के स्तर पर कारोबार किया। वहीं, निफ्टी 63.45 (0.58%) अंकों की उछाल के साथ 10,913.25 के स्तर पर कारोबार किया। 9:32 बजे तक सेंसेक्स के 31 में से 29 शेयरों के भाव बढ़ चुके थे जबकि 2 शेयरों में कमजोरी देखने को मिली। वहीं, निफ्टी के 50 में से 45 शेयरों में लिवाली जबकि शेष 5 शेयरों में बिकवाली हो रही थी।
इन शेयरों में दिखी तेजी
इस दौरान सेंसेक्स के मजबूत होने वाले टॉप 10 शेयरों में यस बैंक 8.63%, एचसीएल टेक 1.62%, भारती एयरटेल 1.56%, ऐक्सिस बैंक 1.39%, पावर ग्रिड 1.34%, मारुति 1.25%, लार्सन ऐंड टुब्रो 1.18%, इंडसइंड बैंक 1.15%, ओएनजीसी 1.13% और वेदांता 1.08% तक चढ़ गए।
वहीं, निफ्टी के जिन शेयरों में सबसे तेजी देखने को मिली, उनमें यस बैंक (7.87%), इन्फ्राटेल (3.17%), यूपीएल (2.09%), एचसीएल टेक (1.72%), इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनैंस (1.49%), ऐक्सिस बैंक (1.44%), ओएनजीसी (1.38%), भारती एयरटेल (1.24%), लार्सन ऐंड टुब्रो (1.21%) और मारुति (1.18%) शामिल रहे।
इनमें दिखी गिरावट
सेंसेक्स के जिन शेयरों में गिरावट दर्ज की गई, उनमें हीरो मोटोकॉर्प 1.17%, आईसीआईसीआई बैंक 0.38%, एचडीएफसी बैंक 0.12% और महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.11% तक कमजोर हो गए। वहीं, निफ्टी पर हीरो मोटोकॉर्प के शेयर 1.33%, अल्ट्राटेक सीमेंट 1.26%, जी एंटरटेनमेंट 0.81%, आईसीआईसीआई बैंक 0.40%, गेल 0.39%, अडानी पोर्ट्स 0.17%, एचडीएफसी बैंक 0.11%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 0.06% और जेएसडब्ल्यू स्टील 0.02% तक टूट गए।
मिडकैप औ स्मॉलकैप में भी दिखी तेजी
आज के कारोबार में बैंक, मेटल, ऑटो, एफएमसीजी और आईटी शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है। दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी आती नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ 14910 के आसपास कारोबार कर रहा है।
वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.43 फीसदी की बढ़त के साथ 14285 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। ऑयल एंड गैस शेयर भी आज बढ़त पर हैं। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.80 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।