Advertisement
07 August 2018

दिनभर उतार चढ़ाव के बाद सेंसेक्स 26 अंक और निफ्टी 2 अंक गिरकर बंद

दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद भारतीय शेयर बाजार दबाव में कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 26 अंक गिरकर 37665 के स्तर पर और निफ्टी दो अंक की मामूली गिरावट के साथ 11389 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। सबसे ज्यादा खरीदारी टाटा स्टील और एशियन पेंट के शेयर्स में हुई है। टाटा स्टील का शेयर 3.99 फीसद की बढ़त के साथ 575.50 के स्तर पर और एशियन पेंट 1.74 फीसद की बढ़त के साथ 1421.15 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।

आज सेंसेक्स 37,849.21 अंक और निफ्टी भी 11,423.15 अंक के स्तर पर खुला। ये तेजी बरकरार रही और सेंसेक्‍स  37,876.87 पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी में भी ये तेजी बनी रही और वह 11428.95 पर पहुंच गया।

इससे पहले सोमवार को शेयर बाजार सोमवार को  सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सूचकांक शुरुआती कारोबार में 300 अंक से ज्यादा चढ़ा जबकि निफ्टी ने पहली बार 11,200 अंक के स्तर को पार किया। कुछ कंपनियों के तिमाही नतीजे उम्मीद से बेहतर रहने , सकारात्मक एशियाई रुख और मजबूत विदेशी पूंजी निवेश ने निवेशकों की धारणा का समर्थन किया। पिछले पांच कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 633.41 अंक बढ़ा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 77 अंक यानी 0.69 प्रतिशत बढ़कर 11,244.30 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स में सबसे अधिक आईटीसी के शेयरों में तेजी रही। आईटीसी ने पहली तिमाही में 10 फीसदी बढ़त के साथ 2,818.68 करोड़ रुपये का एकल शुद्ध लाभ दर्ज किया।

Advertisement

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Stock Market, Sensex, opened at 37, 870, Nifty, crossed 11, 428.
OUTLOOK 07 August, 2018
Advertisement