Advertisement
21 May 2019

रिकॉर्ड तेजी के बाद सेंसेक्स 382 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 119 अंक लुढ़का

एग्जिट पोल में एनडीए सरकार की वापसी के संकेत आने के सोमवार को बाजार में शुरू हुआ तेजी का सिलसिला अब थम गया है। मंगलवार के कारोबार के रिकॉर्ड उंचाई पर खुलने के बाद शेयर बाजार चौतरफा बिकवाली के साथ बंद हुआ। उपरी स्तर से 601 अंक गिरने के बाद शेयर बाजार 382 अंकों की गिरावट के साथ 38,969.80 के स्तर पर और एनएसई का निफ्टी 119 अंक गिरकर 11709 के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स पर शामिल 30 में से मात्र 3 कंपनियां ही बढ़त के निशान में बंद हुईं। इनमें बजाज फाइनेंस 1.12 प्रतिशत की सबसे ज्यादा तेजी के साथ बंद हुआ।

वहीं निफ्टी पर शामिल एउएमसीजी शेयर्स को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट दर्ज की गई। सबसे अधिक गिरावट ऑटो शेयरों में रही। ऑटो शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट टाटा मोटर्स में रही।

Advertisement

इससे पहले कारोबारी सत्र के दूसरे दिन सेंसेक्स और निफ्टी अपने रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए थे। सेंसेक्स 209 अंकों की मजबूती के साथ 39562 के स्तर पर पहुंच गया था। सेंसेक्स ने पहली बार 39500 का स्तर पार किया । वहीं निफ्टी भी 50 अंकों की तेजी के साथ 11877 के स्तर पर पहुंच गया था जो नया उच्चतम स्तर है। सेंसेक्‍स शुरुआती मिनटों में ही 200 अंक की तेजी के साथ 39,550 के स्‍तर पर आ गया था। शेयर बाजार के इतिहास में यह पहली बार है जब सेंसेक्‍स ने इतनी बड़ी वृद्धि दर्ज की। इससे पहले सेंसेक्‍स 39,500 के नीचे ही रहा है। यदि निफ्टी की बात करें तो 52 अंक बढ़कर 11,880 के स्‍तर पर आ गया था। निफ्टी का यह अब तक का उच्‍चतम स्‍तर है। बीएसई के 31 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 103.98 अंकों (0.26%) की तेजी के साथ 39,456.65 पर खुला। जबकि नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 35.40 अंकों (0.30%) की तेजी के साथ 11,863.65 पर खुला।

सोमवार को शेयर बाजार रहा गुलजार

गौरतलब है कि एग्जिट पोल के बाद सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी में रिकॉर्ड तेजी देखी गई थी। सोमवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्‍स 1421 की बढ़त के साथ 39,352 के स्‍तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 421 अंक मजबूत होकर 11,828 के स्‍तर पर रहा। निफ्टी में यह एक दिन में अंकों के हिसाब से दूसरी सबसे बड़ी तेजी है। वहीं सेंसेक्‍स 10 साल के उच्‍चतम स्‍तर की बढ़त पर बंद हुआ था। सोमवार के कारोबार के दौरान बैंकिंग सेक्‍टर के शेयर में सबसे अधिक तेजी रही। इंडस्‍इंड बैंक के शेयर 8.64 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए तो वहीं  एसबीआईएन के शेयर में 8 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त रही। सोमवार को इस तेजी का फायदा निवेशकों को मिला और संपत्ति 5 लाख करोड़ रुपये से ज्‍यादा बढ़ गई।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Stock Market, updates, Sensex, highest mark
OUTLOOK 21 May, 2019
Advertisement