Advertisement
19 March 2018

शेयर बाजार में गिरावट जारी, 33 हजार के नीचे पहुंचा

शेयर बाजार में आज लगातार पांचवें कामकाजी दिन भी गिरावट जारी रही। सेंसेक्स करीब 253 अंक गिरकर 33 हजार अंक से नीचे पहुंच गया। हालांकि दिन की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी पर बाद में बिकवाली के दबाव में गिरावट आई। गिरावट के कारण धातु, टेलीकॉम और बैंकिंग स्टॉक की बिक्री, चालू खाते में घाटा और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की दरों में बढ़त की आशंका रहे।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 252.88 अंक की गिरावट के साथ 32,923.12 अंक पर आ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 100.90 अंक लुढ़ककर 10,094.25 अंक पर बंद हुआ। यह दोनों सूचकांकों का गत छह दिसंबर के बाद का निचला स्तर है। तब बीएसई 32,597.18 अंक पर बंद हुआ था।

निवेशकों की नजर इस समय अमेरिकी फेडरल रिजर्व की दो दिवसीय बैठक पर है। बैठक के अंत में बुधवार को नीतिगत ब्याज दर पर फेड का बयान आएगा जिसमें दरों में बढ़ोतरी की पूरी संभावना है। निवेशकों को मानना है कि फेड के नए प्रमुख जेरोम पॉवेल की अगुवाई में हो रही इस बैठक में ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की बढ़ोतरी का फैसला लिया जा सकता है।

Advertisement

दूसरी ओर रुपया भी डालर (65.13) के मुकाबले में 19 पैसे कमजोर रहा। इसका भी बाजार पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Share, sensex, bse, nse, points, nifty
OUTLOOK 19 March, 2018
Advertisement