06 May 2015
सरकार से मोहभंगः शेयर बाजारों में तगड़ी गिरावट
बुधवार को शुरुआती कारोबार में ही बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स करीब 2 प्रतिशत टूट कर 619 अंक नीचे चला गया और शाम को कारोबार बंद होने के समय यह 722 अंक गिरकर 26,717 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 227.80 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ।
विशेषज्ञों का कहना है कि पिछले एक साल में मोदी सरकार ने उम्मीद से कम काम किया है और बाजार में इसको लेकर निराशा देखने को मिल रही है। साथ ही आईटी सेक्टर के कमजोर नतीजों ने भी बाजार का मूड बिगाड़ने का काम किया है। दोनों सूचकांक 7 जनवरी के बाद के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए हैं।