Advertisement
06 May 2015

सरकार से मोहभंगः शेयर बाजारों में तगड़ी गिरावट

पीटीआइ

बुधवार को शुरुआती कारोबार में ही बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स करीब 2 प्रतिशत टूट कर 619 अंक नीचे चला गया और शाम को कारोबार बंद होने के समय यह 722 अंक गिरकर 26,717 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 227.80 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ।

विशेषज्ञों का कहना है कि पिछले एक साल में मोदी सरकार ने उम्मीद से कम काम किया है और बाजार में इसको लेकर निराशा देखने को मिल रही है। साथ ही आईटी सेक्टर के कमजोर नतीजों ने भी बाजार का मूड बिगाड़ने का काम किया है। दोनों सूचकांक 7 जनवरी के बाद के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: शेयर बाजार, गिरावट, मोदी सरकार, बंबई स्टॉक एक्सचेंच, सेंसेक्स, निफ्टी, सूचकांक, Stock market decline, the Modi government, the Bombay Stock exchange, Sensex, Nifty, index
OUTLOOK 06 May, 2015
Advertisement