09 November 2020
शेयर बाजारों में दीपावली की रौनक, सेंसेक्स 42 हजार के पार
देश के शेयर बाजारों में दीपावली से एक सप्ताह पहले ही सोमवार को इसकी रौनक़ दिखाई दी और बॉम्बे शेयर बाजार का सेंसेक्स 500 अंक की बढ़त से शुरुआती कारोबार में ही 42 हजार अंक को पार कर गया, जबकि नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 150 अंक की जोरदार बढ़त में रहा।
चौतरफा लिवाली से सेंसेक्स शुक्रवार के बंद 41893.06 अंक की तुलना में 42273.97 अंक पर खुला और 42566.34 तक चढ़ने के बाद फिलहाल 42448.03 अंक पर 554.97 ऊंचा है।
निफ्टी भी पीछे नहीं रहा। शुरु में 12399.40 अंक पर खुलकर ऊपर 12451.80 तक गया और फिलहाल 12419.15 अंक पर 155.60 ऊंचे में कारोबार कर रहा है।