Advertisement
09 November 2020

शेयर बाजारों में दीपावली की रौनक, सेंसेक्स 42 हजार के पार

FILE PHOTO

देश के शेयर बाजारों में दीपावली से एक सप्ताह पहले ही सोमवार को इसकी रौनक़ दिखाई दी और बॉम्बे शेयर बाजार का सेंसेक्स 500 अंक की बढ़त से शुरुआती कारोबार में ही 42 हजार अंक को पार कर गया, जबकि नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 150 अंक की जोरदार बढ़त में रहा।

चौतरफा लिवाली से सेंसेक्स शुक्रवार के बंद 41893.06 अंक की तुलना में 42273.97 अंक पर खुला और 42566.34 तक चढ़ने के बाद फिलहाल 42448.03 अंक पर 554.97 ऊंचा है।

निफ्टी भी पीछे नहीं रहा। शुरु में 12399.40 अंक पर खुलकर ऊपर 12451.80 तक गया और फिलहाल 12419.15 अंक पर 155.60 ऊंचे में कारोबार कर रहा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: शेयर बाजारों, दीपावली की रौनक, सेंसेक्स, 42 हजार पार, The glow, Deepawali, stock markets, SENSEX, beyond 42 thousand
OUTLOOK 09 November, 2020
Advertisement