16 February 2018
पंजाब नेशनल बैंक का शेयर लगातार तीसरे दिन गिरा, 52 हफ्ते के निचले स्तर पर
नीरव मोदी धोखाधड़ी मामला सामने आने के बाद सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के शेयर में आज लगातार तीसरे दिन गिरावट का रुख देखा गया।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में पंजाब नेशनल बैंक में 11,400 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का खुलासा हुआ है।
शुरुआती कारोबार में पीएनबी का शेयर आज बीएसई और एनएसई पर लगातार तीसरे दिन गिर गया। बीएसई पर यह 3.27% गिरकर 124.15 रुपये प्रति शेयर रहा।
Advertisement
इसी प्रकार एनएसई पर यह 123.40 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया। यह इसका पिछले 52 हफ्तों का निम्नतम स्तर है।