Advertisement
13 October 2021

रिकॉर्ड स्तर पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 60 हजार और निफ्टी 18 हजार के पार

कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार ऑल टाइम हाई पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 261.17 अंकों की तेजी के साथ 60,545.48 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 97.75 अंकों (0.54 फीसदी) की बढ़त के साथ 18,089.70 के स्तर पर खुला था। आज 1480 शेयरों में तेजी आई, 407 शेयरों में गिरावट आई और 74 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,293.48 अंक या 2.20 फीसदी के लाभ में रहा। शुक्रवार को 'दशहरा' पर शेयर बाजार बंद रहेगा। 

फिलहाल बीएसई का तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 285.34 (0.47%) अंकों की बढ़ोतरी के साथ 60,569.65 के स्तर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी 135.50 (0.75%) की बढ़ोतरी के साथ 18,127.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

Advertisement

वहीं, शेयरों की बात करें तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान टेक महिंद्रा, एम एंड एम, एशियन पेंट्स, कोटक बैंक, एल एंड टी, पावर ग्रिड, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी, बजाज ऑटो, बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक, रिलायंस, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, टीसीएस, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, डॉक्टर रेड्डी, सन फार्मा, एसबीआई, मारुति, टाइटन और नेस्ले इंडिया के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं टाटा स्टील, हिंदुस्तान यूनिलीवर और इंफोसिस के शेयर लाल निशान पर खुले।

मंगलवार को सेंसेक्स 117.08 अंक या 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 60018.70 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 11.70 अंकों (0.07 फीसदी) की गिरावट के साथ 17934.30 के स्तर पर खुला था। 

पिछले सत्र में शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद हरे निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 148.53 अंकों (0.25 फीसदी) की तेजी के साथ 60,284.31 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 46.00 अंक (0.26 फीसदी) की बढ़त के साथ 17,991.95 के स्तर पर बंद हुआ। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: stock market, Share Market, record level, Sensex, 60 thousand, Nifty crossed
OUTLOOK 13 October, 2021
Advertisement